video e0a48ae0a482e0a49ae0a4bee0a488 e0a4b0e0a4bfe0a4b2e0a580e0a49c e0a4b9e0a58be0a4a4e0a587 e0a4b9e0a580 e0a4ace0a587e0a49f
video e0a48ae0a482e0a49ae0a4bee0a488 e0a4b0e0a4bfe0a4b2e0a580e0a49c e0a4b9e0a58be0a4a4e0a587 e0a4b9e0a580 e0a4ace0a587e0a49f 1

मुबंई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) आज 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिलीज होते बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग आज सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर बप्पा के सामने माथा टेक आशीर्वाद लिया . सोशल मीडिया पर इस दौरान की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के इस बाप-बेटे की जोड़ी को एक साथ सिद्धिविनायक के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2′ (Breathe Into The Shadows 2) की बंपर सफलता को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.यह सीरीज 9 नवंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी. वेब सीरीज के सफलता के बाद अभिषेक भी अपने पिता संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर माथा टेका और उनका आशिर्वाद लिया.

बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धिविनायक के दर्शन करते हुए अमिताभ-अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों अभिनेताओं को ह्वाइट ट्रेडिशन आउटफिट में देख सकते हैं. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हैं. यूजर्स विरल के इस पोस्ट में कमेंट कर बाप-बेटी की जोड़ी को शानदार बता रहे हैं.

अमिताभ बच्चन संग काम करने को बेताब हैं बेटे अभिषेक बच्चन, पर्दे पर पांचवीं बार धमाल करेगी बाप-बेटे की जोड़ी?

जानिए क्या है ‘ऊंचाई’ में
अब अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ की बात करें तो, इसे सूरज बड़जात्या (Sooraj Badjatya) ने बनाया है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) नीना गुप्ता(Neena Gupta) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) , सारिका (Sarika), और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) भी अहम रोल में है. बात दें कि ‘ऊंचाई’ फिल्म 4 उम्रदराज दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म है. जो एवरेस्ट पर चढ़ाई का सपना देखते हैं. इस यात्रा के दौरान उन्हें इमोशनल, पर्सनल, स्प्रिचुअल अनुभव होता है. यही नहीं अपनी फिजिकल प्रॉब्लम से भी जूझते रहते हैं, लेकिन ऊंचाई पा कर ही रहते हैं. फिल्म दोस्ती, प्यार और इमोशन्स से भरा पड़ा है.

READ More...  अर्जुन कपूर की नई फिल्म का हुआ ऐलान, रकुल प्रीत सिंह-भूमि पेडनेकर के साथ कॉमेडी करते दिखेंगे?

Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan, Bollywood films, Entertainment news., Siddhivinayak Temple

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)