
हाइलाइट्स
भारत को एशिया कप सुपर 4 में श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया.
भारत ने एशिया कप 2022 सुपर 4 में अपने दो मैच गंवा दिए हैं.
ऋषभ पंत मैच के अंत में रन आउट करने में असफल रहे थे.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने श्रीलंका को दो गेंदों पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत के साथ रन आउट का मौका गंवा दिया. ऐसे में पंत के रन आउट का शानदार मौका गंवाने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी का याद आने लगी. दासुन शनाका ने अंतअर्शदीप सिंह की एक लेंथ डिलीवरी को खेला, लेकिन बल्लेबाजों ने एक जोखिम भरा सिंगल लिया. पंत के पास लक्ष्य करने के लिए तीनों स्टंप थे, लेकिन पूरी तरह चूक गए. यह सिर्फ पंत ही नहीं थे जो सीधे हिट से चूक गए. पंत की चूकी हिट अर्शदीप सिंह के हाथों में लगी, जिन्होंने शनाका को आउट करने के लिए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर निशाना साधा, लेकिन वह भी नाकाम रहे.
इस तरह भारत एशिया कप 2022 सुपर 4 राउंड में लगातार दो मैच हार गया. इससे पहले सुपर 4 के मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पंत के रन आउट के मौके को गंवाने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया. इसी के साथ फैन्स ने धोनी को भी याद किया, जो ऐसे मौके से कभी नहीं चूकते थे. तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी अनुभवी धोनी अपनी विकेटकीपिंग और दौड़कर रन आउट करने की क्षमता के लिए मशहूर थे.
VIDEO: हार्दिक को नंबर 5 पर भेजा तो हैरान रह गए ऋषभ पंत, रिएक्शन वायरल
IND vs SL: भारत की हार के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा- हमारे ड्रेसिंग रूम में ऐसी बातें नहीं होतीं
फैन्स धोनी का वह रनआउट वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में किया था. बांग्लादेश को अंतिम 3 गेंद में महज 2 रन बनाने थे और उसके हाथ में 4 विकेट बाकी थे, लेकिन बावजूद इसके धोनी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया. धोनी ने आखिरी गेंद पर मुस्तिफिजुर रहमान को जबर्दस्त अंदाज में रन आउट कर भारत को कमाल की जीत दिलाई थी. अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को जीतने के लिए 2 रनों की जरूरत थी. पंड्या ने आखिरी गेंद फेंकी. शौगत हार्दिक की गेंद को नहीं खेल पाए. गेंद सीधे धोनी के हाथों में गई और मुस्तिफिजुर रहमान ने रन चुराने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने तेजी के साथ स्टंप की ओर दौड़ लगाई और विकेट गिरा दिया.
Why Dhoni is Invaluable . #INDvSL#RishabhPant pic.twitter.com/c949JACXDf
— Autumn (@Autumn_streek) September 6, 2022
Being a Cricket Fan from 🇵🇰, I remembered this Nostalgic Run-Out from Dhoni. Rishab Pant could have done the same Today !!!#INDvsSL Kohli Arshdeep Rohit Sharma Bhuvi #AsiaCup2022 pic.twitter.com/RCl2nbI0tt
— Muhammad Najeeb (@mh_najeeeb) September 6, 2022
#Dhoni#RishabhPant pic.twitter.com/9gO8r93Knp
— Autumn (@Autumn_streek) September 6, 2022
मैच में एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से मैच जीत जाएगा. पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की 97 रनों की शुरुआती साझेदारी ने श्रीलंका के लिए लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी. हालांकि, भारतीय टीम ने फिर जल्दी-जल्दी 4 विकेट गिरा दिए. ऐसे में लगने लगा कि मैच भारत के पक्ष में जा रहा है, लेकिन फिर राजपक्षे और शनाका ने सुनिश्चित किया कि वे टीम को जीत दिलाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Ms dhoni, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 13:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)