
हाइलाइट्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो में पेश की मिसाल
लोगों ने फूल बरसाकर पीएम का किया जोरदार स्वागत
30 किमी लंबे रोड शो में लोगों की दिखी जबरदस्त भीड़
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिर एक बड़ी मिसाल पेश की. वह गुरुवार को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में मेगा रोड शो कर रहे थे. इस बीच जब एक एंबुलेंस पीछे आई तो उन्होंने अपना काफिला रोक दिया. पीएम मोदी का अहमदाबाद में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा रोड शो था. यह रोड शो नरोदा गांव से शुरू हुआ.
शाम लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर शुरू हुए रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. बीजेपी ने बताया कि रोड शो अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से से होकर गुजरा और शहर के पश्चिमी हिस्से में चांदखेड़ा क्षेत्र में आईओसी सर्कल पर समाप्त हुआ.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stopped his convoy to give way to an ambulance during his massive roadshow in Gujarat’s Ahmedabad.
(Source: DD) pic.twitter.com/3GJBuCDqFN
— ANI (@ANI) December 1, 2022
इन जगहों से निकला रोड शो
यह रोड शो हीरावाडी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दनिलिम्दा, जीवराज पार्क, घाटलोदिया, नारनपुरा और साबरमती सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा. इसके अनुसार, इसमें अहमदाबाद शहर के साथ-साथ गांधीनगर-दक्षिण की 13 विधानसभा सीट को शामिल किया जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 89 सीट के लिए मतदान हुआ और दूसरे चरण में शेष 93 सीट के लिए मतदान होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 23:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)