
हाइलाइट्स
ऋतुराज गायकवाड़ 159 गेंद पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे
लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक भी लगाया
नई दिल्ली. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सोमवार को क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy Quarter Finals) के क्वार्टर फाइनल में एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए. इस तरह से वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वे 159 गेंद पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनका लिस्ट-ए क्रिकेट का पहला दोहरा शतक है. इससे पहले नाबाद 187 रन उनका बेस्ट स्कोर था. मैच में महाराष्ट्र ने उप्र के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया है. यह उनका विजय हजारे ट्रॉफी की अंतिम 8 पारियों में छठा शतक भी है.
25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ के 100 रन 109 गेंद पर पूरे हुए. लेकिन उन्होंने अगले 120 रन सिर्फ 50 गेंद पर बना दिए. पारी के 49वें ओवर में उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह पर 7 छक्के सहित 43 रन बटोरे. पहली गेंद पर ऋतुराज ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर भी उन्होंने स्ट्रेट छक्का जड़ा. तीसरी गेंद पर लेग साइड पर छक्का लगाकर हैट्रिक पूर की. चौथी और 5वीं गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ पर छक्का लगाया. 5वीं गेंद नोबॉल भी रही.
RutuRaj Gaikwad 43 Runs in an over including 7 Sixes
Heighest score any batsmen in single over in the world @Ruutu1331 🔥❤️#RuturajGaikwad #VijayHazareTrophy2022 #MAHvUP
pic.twitter.com/cZHvTg8zsI— చంటిగాడు లోకల్😎 (@Harsha_offll2) November 28, 2022
लॉन्ग ऑन पर लगाया छठा छक्का
ऋतुराज गायकवाड़ ने 5वीं गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर ओवर का छठा छक्का लगाया. फिर अंतिम गेंद पर लेग साइड पर छक्का लगाकर 7 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 16 छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 138 का रहा. उन्होंने 136 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. यह लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर है, जिसमें 43 रन बने. इससे पहले 2018 में भी न्यूजीलैंड में खेली गई फॉर्ड ट्रॉफी में तेज गेंदबाज विलियम लुडिक ने भी एक ओवर में 43 रन दिए थे. तब उन्होंने 2 नोबॉल डाली थी. ओवर में 6 छक्के लगे थे. एक चौका और एक सिंगल रन बना था.
ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, दोहरा शतक भी जड़ा
इससे पहले भारत के युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 छक्के लगा चुके हैं. इसी के साथ ऋतुराज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीयों की खास लिस्ट में जगह बना चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Csk, Maharashtra, Ruturaj gaikwad, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 13:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)