video e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a588e0a4ab e0a495e0a58b e0a4a2e0a580e0a4b2e0a587 e0a495e0a4aae0a4a1e0a4bce0a58b
video e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a588e0a4ab e0a495e0a58b e0a4a2e0a580e0a4b2e0a587 e0a495e0a4aae0a4a1e0a4bce0a58b 1

Katrina Kaif Video: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट में देखा गया और उनका यह वीडियो अब सुर्खियों में है, जिसकी वजह बना है उनके कपड़े. दरअसल, पिछले दिनों कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के चलते देश से बाहर थीं. ऐसे में सोमवार को जब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, इस दौरान अभिनेत्री ने ट्रेंडी आउटफिट्स की जगह बेहद सिंपल और कैजुअल लुक अपनाया था. ट्रैवल के दौरान कैटरीना ने बेहद ढीले-ढाले कपड़े पहने थे. अब अभिनेत्री का यह लुक देखने के बाद एक पर फिर उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा चल पड़ी है.

कैटरीना कैफ को जब एयरपोर्ट पर देखा गया, उन्होंने ऑरेंज जॉगर्स और लूज ग्रे कलर की स्वेटशर्ट पहनी थी. इसके साथ ही कैटरीना ने ब्लैक सनग्लासेस पहने थे और मास्क भी लगाया था. अभिनेत्री के इस आउटफिट को देखने के बाद यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिये कि उन्होंने अपना बेबी बंप छुपाने के लिए ऐसे कपड़े चुने. यूजर्स का कहना है कि अब कैटरीना भी जल्दी ही गुड न्यूज देंगी.

कैटरीना का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. जिस पर कॉमेंट करते हुए कई यूजर सवाल कर रहे हैं कि कहीं कैटरीना प्रेग्नेंट तो नहीं हैं. वहीं कुछ का कहना है कि कैटरीना और विक्की जल्दी ही खुशखबरी दे सकते हैं. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘कैटरीना उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो फिट हैं और उनका पेट भी फ्लैट है. तो उम्मीद है कि वह जल्दी ही गुड न्यूज का ऐलान करेंगी.’ एक और ने लिखा- ‘लगता है वह प्रेग्नेंट हैं.’ एक ने लिखा- ‘उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.’

READ More...  FILM REVIEW 'पच्चीस': सिर्फ अच्छी लिखी हुई कहानी अच्छी फिल्म बन जाए, जरूरी नहीं

कैटरीना के इस वीडियो पर और भी यूजर्स ने ऐसे ही कॉमेंट किए हैं. जब से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई है, उसके बाद से ही कपल के फैंस खुश खबरी के इंतजार में हैं. फैंस अक्सर विक्की-कैटरीना के पोस्ट्स पर रिएक्शन देते हुए उनसे ये सवाल भी कर लेते हैं. विक्की और कैटरीना ने 2021 के अंत में ही धूमधाम से राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसमें बी-टाउन के सितारे भी आमंत्रित थे.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Katrina kaif

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)