video e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a486e0a4aa e0a4b5e0a4b9e0a4bee0a482 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6
video e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a486e0a4aa e0a4b5e0a4b9e0a4bee0a482 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6 1

हाइलाइट्स

बांग्लादेश को भारत के हाथों पांच रन की हार झेलनी पड़ी
मैच के बाद कप्तान शाकिब को अजीब सवालों का सामना करना पड़ा

एडिलेड. एडिलेड के मैदान पर राेमांचक मुकाबले में भारत से मिली 5 रन की हार से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराश हैं. करीबी मैच गंवाने के बाद कप्तान शाकिब ने कहा कि उन्हें छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली. मैच के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के कप्तान को अटपटे सवालों का सामना करना पड़ा. इन सवालों पर पहले तो शाकिब अल हसन चौंके, लेकिन बाद सभी के जवाब दिए.

बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा, इससे संबंधित सवालों के साथ कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई, लेकिन, इसी सवाल से जुड़ते हुए अजीब सवालों की लाइन से झड़ी लग गई. जिसका जवाब शाकिब ने मस्ती भरे अंदाज में दिया. पत्रकार ने पूछा कि तब आप बांग्लादेश की नदियों पर चर्चा कर रहे थे? इस सवाल को शाकिब समझ ही नहीं पाए.

इसके बाद पत्रकार ने सवाल दोहराते हुए कहा- क्या आप बांग्लादेश में नदियों के बारे में चर्चा कर रहे थे या कुछ और? क्या बात कर रहे थे? क्या आप कृपया समझा सकते हैं? इस पर शाकिब ने कहा, ठीक है अब आप सही सवाल पूछ रहे हैं. अंपायर ने दोनों कप्तानों को बुलाकर टारगेट बताया, कितने ओवर बाकी हैं, खेलने के नियम… पत्रकार ने कहा बस इतना ही, और आप सभी ने इसे स्वीकार किया? शाकिब बोले- हां.

READ More...  हरभजन सिंह ने क्यों कहा युवराज सिंह भारत के महान कप्तान साबित होते?

T20 World Cup: एडिलेड ओवल ग्राउंड को क्यों लकी मानते हैं विराट कोहली? खुद किया खुलासा

IND vs BAN: शमी और अर्शदीप के बीच करना था आख़िरी ओवर का चुनाव, क्या बोले कप्तान राेहित शर्मा?

‘जब मुझे पता चला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है तो मैं बहुत खुश हुआ’, विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा?

अनुभव की कमी बनी हार का कारण:
शाकिब ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है. हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए.’’ बेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना.

उन्होंने कहा,‘‘ यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था. भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था. हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है.’’

डकवर्थ लुईस नियम लागू होने के बाद मिला नया टारगेट हासिल नहीं कर पाई बांग्ला टीम
बता दें कि डकवर्थ लुईस से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 64 और केएल राहुल के 50 रनों की पारी के बदौलत 184 रन बनाए थे. बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 16 ओवर में 151 रनों का नया टारगेट मिला था. बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 रन से हार गई.

READ More...  मैदान पर शर्मनाक घटना, भिड़ गए 2 दिग्ग्ज क्रिकेटर, एक ने खींची टी-शर्ट तो दूसरे ने फेंक दिया बल्ला

Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Shakib Al Hasan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)