
हाइलाइट्स
श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया
भारत के तेज गेंदबाज रहे खाली हाथ
मैदान पर रोहित शर्मा दबाव में दिखे
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 के सुपर फोर में भारत को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया. दोनों बार दुबई क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के गेंदबाज 170 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल किया. वहीं, श्रीलंका ने 174 रनों के लक्ष्य को सिर्फ चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा हल्के दबाव में दिखे. आखिरी दो ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन दे डाला. आखिरी ओवर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह डालने आए. लेकिन उनके लिए 7 रन का बचाव करना बेहद मुश्किल था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अर्शदीप-रोहित का वीडियो
20वां ओवर जब अर्शदीप सिंह डालने आएं तो रोहित शर्मा से उनकी बातचीत हुई. इस बीच अर्शदीप कप्तान से कुछ कहने के लिए पहुंचे, लेकिन रोहित ने उन्हें इग्नोर कर दिया. अर्शदीप-रोहित का यहवीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Abay bat to suno bicharay ki pic.twitter.com/KBJkEIXD01
— samia (@samiaa056) September 6, 2022
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने पहले दो ओवर में 26 रन दिए थे. हालांकि, डेथ ओवरों में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. 23 साल के अर्शदीप आखिरी ओवरों में जबरदस्त यॉर्कर डाल रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. आखिरी 4 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 42 रनों की जरूरत थी. अर्शदीप पारी का 17वां डालने आएं तो उन्होंने सिर्फ 9 रन ही दिया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 18वें ओवर में 12 रन और भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 14 रन दे डाला.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप में लगातार दूसरी हार से हताश दिखे रोहित, बताया- कहां टीम से हुई चूक?
भारी दबाव के बावजूद आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने पहली तीनों गेंद यॉर्कर डाला. भानुका राजपक्षा और कप्तान दासुन शनाका सिर्फ 4 ही बनाने में सफल रहे. अगर आखिरी ओवर में अर्शदीप को कुछ ज्यादा रन मिले होते तो वह टीम इंडिया को जीत भी दिला सकते थे. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा, “हमें अर्शदीप को क्रेडिट देना होगा. क्योंकि उन्होंने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी की.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arshdeep Singh, Asia cup, India Vs Sri lanka, Rishabh Pant, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 09:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)