video e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8 e0a4b5e0a58be0a495e0a58de0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a8e0a587 e0a4b0e0a589e0a495e0a587
video e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8 e0a4b5e0a58be0a495e0a58de0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a8e0a587 e0a4b0e0a589e0a495e0a587 1

हाइलाइट्स

वोक्स के सामने रॉकेट की तरह आ रही थी गेंद
कैच पकड़ते हुए सबको किया हैरान
इंग्लैंड को पांच विकेट से मिली जीत

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के मुख्य मुकाबले शुरू हो गए हैं. सुपर-12 चरण का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड (Afghanistan vs England) के बीच पर्थ में खेला गया. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लिश टीम को 11 गेंद शेष रहते पांच विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के के लिए जहां सैम कर्रन ने पांच विकेट चटकाए. वहीं बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने क्रमशः दो-दो और क्रिस वोक्स ने एक सफलता प्राप्त की.

मैच के दौरान क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को जिस तरह से आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसे देख वहां उपस्थित कर कोई दंग रह गया. इंग्लिश टीम के लिए 19वां ओवर वोक्स डाल रहे थे. वोक्स के इस ओवर की दूसरी गेंद मुजीब उर रहमान खेलने के लिए तैयार थे. क्रिस वोक्स के गेंद छोड़ते ही रहमान ने एक जोरदार पंच किया. लेकिन यहां अपनी तरफ तेजी से आ रही गेंद को वोक्स ने एक हाथ से पकड़ते हुए सबको हैरान होने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- ‘बच के रहना रे बाबा बच के’: IND v PAK भिड़ंत से पहले अफरीदी, रिजवान और बाबर ने दिखाए तेवर, VIDEO

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले में जिसने भी यह कैच देखा एक पल के लिए वह अवाक् रह गया. होता भी क्यों नहीं. एक तेज गेंदबाज को गेंदबाजी के बाद अचानक से उसके ही दिशा में आ रही गेंद को पकड़ना लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन यहां वोक्स ने खुद को संभालते हुए रहमान का कैच लपककर सबको हैरान कर दिया.

READ More...  IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा नाबाद अर्धशतक, भारत के पास 250 रन से ज्यादा की कुल बढ़त

बात करें इस मुकाबले के बारे में तो अफगानिस्तान ने पर्थ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 112 रन बनाए थे. वहीं 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के हालात कुछ खास नहीं रहे. विपक्षी टीम को इस लक्ष्य को प्राप्त करने में 18.1 ओवरों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके पांच अहम विकेट भी गिर गए.

Tags: Afghanistan, Chris Woakes, England, Icc T20 world cup, Mujeeb Ur Rahman, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)