
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी-कभी मजेदार होते हैं तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी हैरतअंगेज है. सोशल मीडिया के इस ड्रामेटिक वीडियो में एक सांप गिरगिट पर हमला करता नजर आ रहा है. एक छोटा गिरगिट शुरू में सांप के लिए एक आसान टारगेट लगता है. लेकिन इसके बजाय, गिरगिट सांप को उसकी नाक पर काटने के लिए मजबूर कर रहा है.
इस मुठभेड़ में गिरगिट चालाकी से काम करता है और ऐसा व्यवहार करता है जैसे कि वह शिकारियों के लिए एक आसान लक्ष्य हो. सांप को कम ही पता था कि गिरगिट ने बचने के लिए एक और प्लान बनाया हुआ है. वायरल वीडियो को आगे देखने पर आप देखेंगे कि गिरगिट उसी दिशा में चलता हुआ नजर आता है, जिस दिशा में सांप हमला करने के लिए तैयार रहता है. गिरगिट इस मुठभेड़ के दौरान सांप को चकमा देने के लिए कभी अपना रंग बदलता है तो कभी अपना आकार बदलने की कोशिश करता रहता है. यह देख सांप घबरा जाता है और फिर धीरे-धीरे पीछे हटने लगता है.
हम सभी गिरगिट की रंग बदलने की शक्ति को जानते हैं इसलिए गिरगिट अपने इस कौशल का इस्तेमाल करते हुए सांप को कई बार चकमा देता है. कभी-कभी गिरगिट सांप के मुंह से भी बड़ा दिखने की कोशिश करता है. इस झगड़े के दौरान, एक जगह सांप गिरगिट पर घातक हमला कर देता है. लेकिन तेज-तर्रार गिरगिट सांप से अपना पीछा छुड़ाने में सफल हो जाता है.
हालांकि वायरल वीडियो के आगे के हिस्से में यह सस्पेंस बना हुआ है कि क्या सच में गिरगिट सांप के हमले से बच जाता है. वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि सांप गिरगिट को छोड़कर झाड़ी में वापस चला जाता है. इस वायरल वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral video
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 05:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)