video e0a49ce0a4ac e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4a5 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a8
video e0a49ce0a4ac e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4a5 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a8 1

बाली. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी सीट पर बैठने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने के लिए चले गए, जो स्पष्ट तौर पर दोनों देशों के आपसी संबंधों के महत्व को दिखाता है. एक वीडियो में पीएम मोदी पहले तो राष्ट्रपति बाइडेन को अपने पास आते देख चूक गए, लेकिन फिर उनसे हाथ मिलाने के लिए तेजी से मुड़े और उन्हें गले लगा लिया. जैसे ही राष्ट्रपति बाइडेन अपनी सीट की ओर बढ़ते हैं, पीएम मोदी उनसे कुछ ऐसा कहते हैं जिससे दोनों हंसने लग जाते हैं. वीडियो में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी नजर आ रहे हैं.

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला ‘चरमरा’ गई है. भारत की जी-20 की आगामी अध्यक्षता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब ‘(गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर जी-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन विवाद को सुलझाने के लिए ‘युद्धविराम और कूटनीति’ के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया. साथ ही रूसी तेल व गैस खरीद के खिलाफ पश्चिमी देशों के आह्वान के बीच उन्होंने ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा देने का विरोध किया.

READ More...  UN: यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के करीब बमबारी से भारत चिंतित, दोनों पक्षों से संयम रखने को कहा

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने जो बाइडेन, ऋषि सुनक व मैक्रों से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की और कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की.’

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक से भी मुलाकात की. पिछले महीने सुनक के सत्ता संभालने के बाद से दोनों के बीच यह पहली आमने-सामने हुई बातचीत थी. पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने चर्चा की.’ पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत पर संक्षिप्त चर्चा हुई.’

Tags: Joe Biden, Narendra modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)