
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ठठरी कस्बे के गुंटी जंगल में बादल फटने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए मलबे में कई वाहन फंस गए, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा मलबे को हटाकर रास्ता खोल दिया है. कुछ देर के लिए हाईवे बंद रहा, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: आज सुबह करीब 4 बजे डोडा गुंटी वन में बादल फटने से ठठरी के ठठरी कस्बे में बाढ़ आई। किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंसे और हाईवे भी बंद हुए जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है। pic.twitter.com/lU8bRv3fLt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2022
उन्होंने बताया कि पहाड़ से पानी के साथ गिर रहे मिट्टी और पत्थर के कारण सड़क पर काफी मलबा जमा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है. बादल फटने से अचानक पानी की तेज धार पहाड़ से नीचे की ओर आई, जिस कारण ठठरी कस्बे में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां आर्मी कैम्प भी है, जिसमें काफी पानी भर गया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहाड़ से पानी के साथ गिरे मलबे में कई घर भी दब गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy rain and cloudburst, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 08:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)