video e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a1e0a58be0a4a1e0a4be e0a49ce0a4bfe0a4b2e0a587
video e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a1e0a58be0a4a1e0a4be e0a49ce0a4bfe0a4b2e0a587 1

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ठठरी कस्बे के गुंटी जंगल में बादल फटने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए मलबे में कई वाहन फंस गए, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा मलबे को हटाकर रास्ता खोल दिया है. कुछ देर के लिए हाईवे बंद रहा, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पहाड़ से पानी के साथ गिर रहे मिट्टी और पत्थर के कारण सड़क पर काफी मलबा जमा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे की है. बादल फटने से अचानक पानी की तेज धार पहाड़ से नीचे की ओर आई, जिस कारण ठठरी कस्बे में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां आर्मी कैम्प भी है, जिसमें काफी पानी भर गया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहाड़ से पानी के साथ गिरे मलबे में कई घर भी दब गए.

READ More...  एसटी / एसटी एक्ट लगाने के लिए आरोपी को पीड़ित की जाति की जानकारी जरूरी: केरल कोर्ट

Tags: Heavy rain and cloudburst, Jammu kashmir

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)