video e0a4a6e0a58b e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a580
video e0a4a6e0a58b e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a580 1

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उन्हें और एक पैपराजी को बहस करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना सोमवार शाम की है जब तापसी मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो बारा’ (Do Baara) के प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं. बहस उस वक्त है हुई जब एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि वह इवेंट में देर से आई हैं. जब तापसी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो उन्हें तुरंत अंदर ले जाया गया, जबकि फोटोग्राफर उन्हें तस्वीरों के लिए रुकने के लिए कहते रहे.

दरअसल, एक फोटोग्राफर ने तापसी पन्नू से कहा कि काफी देर हो चुकी है और वे दो घंटे से उनका इंतजार कर रहे हैं. पैपराजी ने तापसी से पहले नहीं रुकने की शिकायत भी की. पैपराजी ने उनसे कहा, “हम लोग आपके लिए ही रुके हुए हैं.” इस पर तापसी ने सफाई देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वह उन निर्देशों का पालन किया जो उन्हें दिए गए थे. तापसी ने कहा, “मुझे जो बोला गया मैं कर रही हूं, आप मेरे पर क्यों चिल्ला रहे हो.”

इस पर पैपराज़ी ने तापसी पन्नू से कहा कि वे भी उनका इंतजार कर रहे हैं. तापसी ने उस पैपराजी से कहा,”कृपया मुझसे रिस्पेक्ट के साथ से बात करें, मैं बस अपना काम कर रही हूं. मैं हर जगह समय पर पहुंची हूं, जहां मुझसे कहा गया है. आप मुझसे इज्जत से बात करोगे, मैं भी आपसे इज्जत से बात करूंगी.”

कुछ पैपराजी ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, वहीं तापसी के को-स्टार पावेल गुलाटी भी आ गए और उनके पीछे खड़े हो गए. उन्होंने कहा, “कैमरा मुझ पर है, इसलिए केवल मेरी साइड देखा जा रहा है. अगर यह एक बार आप पर होता तो आपको एहसास होता कि आप मुझसे कैसे बात कर रहे हैं.” वहीं, एक पैपराजी ने अपने साथी पैपराजी का सपोर्ट किया.

READ More...  रेमो डिसूजा ने तीन बार की है शादी, लिजेल डिसूजा से 2019 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी, रोज करते थे 100 मिस्‍ड कॉल

इसके बाद तापसी और पैपराजी के बीच थोड़ी और बहस हुई. फिर तापसी ने हाथ जोड़कर कहा, “आप ही हमेशा सही होते हैं, एक्टर ही हमेशा गलत होता है. तापसी और पावेल अनुराग कश्यप की ‘दोबारा’ में पर्दे पर फिर से दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले दोनों को साल 2020 में आई फिल्म ‘थप्पड़’ में एक साथ देखा गया था. ‘दोबारा’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली साइ-फाई थ्रिलर है, जो 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ की रीमेक है.

Tags: Taapsee Pannu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)