
हाइलाइट्स
धोनी ने रेसर बाइक से जेएससीए स्टेडियम में ली एंट्री
मैदान में पैड पहने आए नजर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं धोनी
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. आए दिन उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए आंखे बिछाए रहते हैं. ऐसे लग रहा है भगवान ने माही के चाहने वालों का सपना पूरा किया है. पूर्व भारतीय कप्तान के कुछ वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में वह किसी हीरो की तरह रेसर बाइक पर जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान गेट पर उपस्थित सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें सलाम करते हुए उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी.
वहीं एक अन्य वीडियो में वह स्टेडियम में अपने साथी दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच उनके पैरो में पैड भी दिख रहा है. यही नहीं उनके इर्द-गिर्द कई सारे बैट भी नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni salutes the security guard even before the guard salutes him! My idol @msdhoni ❤️ pic.twitter.com/BbnFbumeHi
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) October 19, 2022
यह भी पढ़ें- VIDEO: रिचर्ड्स और मियांदाद के बीच हुई साइकिल रेस, हार जीत का निर्णय आप ही बताएं
बता दें धोनी ने जरुर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. लेकिन वह अब भी आईपीएल में शिरकत करते हुए नजर आते हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में वह एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.
Practice session at JSCA ! @msdhoni pic.twitter.com/wTqAKzj7Ec
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) October 18, 2022
बीते सीजन उन्होंने सीएसके की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंपी थी. लेकिन जडेजा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता ही रहा. जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक बार फिर टीम की कमान सौंप दी. हालांकि तबतक बहुत लेट हो चुका था, और टीम रेस से काफी बाहर हो गई थी. जिसकी वजह से सीएसके को निराशा हाथ लगी.
बात करें धोनी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 538 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 526 पारियों में 17266 रन बनाए हैं. धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 16 शतक और 108 अर्द्धशतक दर्ज है.
विकेट कीपिंग के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच, तीन रन आउट और 38 स्टंपिंग किए हैं. वहीं बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने वनडे में 321 कैच, 22 रन आउट, 123 स्टंपिंग और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 57 कैच, आठ रन आउट एवं 39 स्टंपिंग किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Cricket Team, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni, Team india
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 19:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)