
मेलबर्न. ओडियन स्मिथ (Odean Smith) टी20 के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर आईपीएल 2022 में (IPL 2022) पंजाब किंग्स का हिस्सा रहा और अच्छा प्रदर्शन भी किया था. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच (AUS vs WI) 2 मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हुई. टी20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने के लिए यह सीरीज दोनों के लिए अहम है. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 145 रन बनाए हैं. ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. जोस हेजलवुड ने 35 रन देकर 3 विकेट झटके.
जोस हेजलवुड इस टी20 के नंबर-1 गेंदबाज हैं. लेकिन मैच में ओडियन स्मिथ ने उन पर 108 मीटर का गगनचुंबी छक्का मारा. 19वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ ने लॉन्ग ऑन पर बड़ा छक्का मारा. यह गेंद काफर दूर चली गई थी. छक्के को देखकर अंपायर नई गेंद के साथ मैदान में आ गए थे, लेकिन बाद में गेंद वापस आ गई. मैच में स्मिथ ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का लगाया. वे अंतिम गेंद पर रन आउट हुए.
A 108m home-run! Odean Smith launches the ball into orbit! #AUSvWI#PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/7bH8pEqDmp
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 5, 2022
चौके से अधिक छक्के लगाए
25 साल के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ ने ओवरऑल टी20 में चौके से अधिक छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस मैच से पहले तक 38 पारियों में 17 की औसत से 429 रन बनाए थे. 19 चौके और 39 छक्के लगाए थे. स्ट्राइक रेट 141 का रहा. 43 रन की बेस्ट पारी खेली. वे निचले क्रम पर उतरते हैं. इस तेज गेंदबाज ने 26 की औसत से 66 विकेट भी झटके हैं. 30 रन देकर 30 उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
स्टीव स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगा मौका! कप्तान के फैसले ने प्लेइंग-11 का कर दिया खुलासा
ओडियन स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली है. वे अब तक 19 मैच में 20 विकेट ले चुके हैं. 106 रन भी बना चुके हैं. 27 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. मालूम हो कि सीरीज के ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर वापसी कर रहे हैं. भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में वे निजी कारणों से नहीं उतरे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Josh Hazlewood, Odean Smith, Punjab Kings, West indies
FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 16:06 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)