video e0a4a8e0a488 e0a4b5e0a482e0a4a6e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4a4e0a58be0a4a1e0a4bce0a4be e0a4ace0a581e0a4b2

हाइलाइट्स

नई वंदे भारत ट्रेन 130 सेकंड में पकड़ सकती है 160 km प्रति घंटे की रफ्तार
नई ट्रेन ने सभी परीक्षण पूरे, कॉमर्शियल रूप से चलने को तैयार

 नई दिल्ली. तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान सिर्फ 52 सेकंड में 100 km प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ते हुए बुलेट ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुलेट ट्रेन इस स्पीड को हासिल करने में 54.6 सेकेंड का टाइम लेती है. नई ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. पुरानी वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. रेलवे ने अगस्त 2023 तक ऐसी 75 ट्रेनों का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चल सकती है और इसी महीने आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की जाएगी.

दरअसल, नई वंदे भारत ट्रेन का बीते शुक्रवार को अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रायल किया गया था. ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच 492 किमी दूरी तय करने में 5 घंटे 10 मिनट का वक्त लगा. शताब्दी एक्सप्रेस अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल पहुंचने में 6 घंटे 20 मिनट का समय लगता है. अहमदाबाद से सुबह 7.06 बजे यह ट्रेन रवाना हुई और सूरत मात्र 2 घंटे 32 मिनट में पहुंच गई जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को तीन घंटे लगते हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई ट्रेन 130 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि पुराने वर्जन वाली ट्रेन को यह स्पीड पाने में 146 सेकेंड का समय लगता था. उन्होंने आगे कहा, ‘रेलवे का लक्ष्य है कि वंदे भारत ट्रेन का अक्टूबर से नियमित उत्पादन शुरू कर हर माह दो से तीन ट्रेन तैयार की जाएं, जिन्हें आगामी माह में बढ़ाकार पांच से आठ किया जाएगा. इस नई ट्रेन ने सभी परीक्षण पूरे कर लिए हैं और यह कॉमर्शियल रूप से चलने को तैयार है.’

वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नई ट्रेन में कई एडवांस सिस्टम हैं. उन्होंने कहा कि नई ट्रेन के वजन में भी 38 टन की कमी की गई है जिससे यह और तेज चल सकती है. नई वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली तमाम बीमारियों से मुक्त रखेगा.

New Vande Bharat express Breaks Bullet Train Records, indian railways, Vande Bharat express speed video, New Vande Bharat express of Indian Railways creates history, vande bharat record at 100km speed in 52 seconds, third Vande Bharat Express to run between Mumbai Ahmedabad, vande bharat train to katra, vande bharat delhi to katra ticket price, vande bharat express delhi to katra seat availability, vande bharat express ticket price, Vande Bharat express train trial between Ahemdabad mumbai central

READ More...  अमेरिकी बाजार में गिरावट ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अभी और जाएगा नीचे, भारत पर क्या होगा इसका असर?
वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वैष्णव ने कहा, ‘हम अब इसका श्रृंखलाबद्ध तरीके से उत्पादन शुरू करेंगे. परीक्षण पूरा हो चुका है. हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर से शुरू कर हम नियमित उत्पादन प्रारंभ कर सकें, इसके तहत हर महीने दो से तीन ट्रेन का उत्पादन किया जाएगा. इसके बाद इस क्षमता को बढ़ाकर पांच से आठ ट्रेन प्रतिमाह किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर ट्रेनों का उत्पादन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा .

(इनपुट भाषा से भी)

Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railways, Vande bharat train

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)