
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 6 विकेट से हराया
डेविड वॉर्नर ने 84 गेंद में 86 रन की मैच विनिंग पारी खेली
वॉर्नर ने मैच के दौरान नन्हे फैन का दिल जीता
नई दिल्ली. डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में हुए तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने 288 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 84 गेंद में 86 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया यह मैच 19 गेंद रहते 6 विकेट से जीतने में सफल रहा. इस मैच में वॉर्नर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से नहीं, बल्कि हाजिरजवाबी से भी छाए रहे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46वें ओवर तक पहुंचीं थी. तभी बड़े स्क्रीन पर एक छोटा सा बच्चा नजर आया. इस नन्हे क्रिकेट फैन के हाथ में एक पोस्टर था. इस पोस्ट में लिखा था, डेविड वॉर्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? उस समय ड्रेसिंग रूम में मार्नस लाबुशाने के साथ मौजूद वार्नर ने बड़ी स्क्रीन पर इस बच्चे को देखा और उन्होंने अपने नन्हे फैन को जवाब देने में जरा सी भी देरी नहीं की.
What a rollercoaster! #AUSvENG @davidwarner31 @marnus3cricket pic.twitter.com/gFnke3Gctw
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022
AUS vs ENG: फील्डर है या सुपरमैन, हवा में उड़कर बाउंड्री पर बचाया छक्का; वीडियो देख बोल उठेंगे-वाह
अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर वॉर्नर ने अपने छोटे फैन की तरह ही एक कार्ड तैयार किया. इस पर बच्चे को जवाब देते हुए लिखा, ‘मार्नस से एक ले लो’. उस वक्त लाबुशाने उनके पास ही में बैठे हुए थे. तभी वॉर्नर के इस छोटे फैन के पास स्टैंड्स में बैठे एक बच्चे भी उठा और उसके हाथ में भी एक कागज था, जिस पर लिखा ता कि मार्नस क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है? बस, इसके बाद तो क्या कॉमेंटेटर और क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, सबके हंसने लगे. वॉर्नर ने थम्स अप का इशारा करते हुए नन्हे फैन को शर्ट देने पर सहमति जता दी और कैमरे पर ही बच्चे को ड्रेसिंग रूम में आकर शर्ट लेने का इशारा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia vs England, David warner, Jos Buttler, Marnus Labuschagne, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 23:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)