
हाइलाइट्स
नाथन लियोन की भविष्यवाणी हुई सच
अगली ही गेंद पर हेल्स चारो खाने को गए चित्त
तीसरा टी20 मुकाबला बारिश से हुआ रद्द
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कैनबरा में खेला गया. रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश की वजह से इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया, और बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. मैच रद्द घोषित होने से पहले मैदानी अंपायरों ने इसे 12-12 ओवरों का आयोजित करने का फैसला लिया. इस दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 12 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाने में कामयाब रही. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कंगारू टीम के टेस्ट विशेषज्ञ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की एक भविष्यवाणी काफी सटीक रही.
लियोन को ऑन एयर कहते हुए सुना गया कि, ‘गेंद विकेट पर गिरने के बाद थोड़ी हरकत कर रही है. अगर गेंदबाज गेंद को थोड़ा दूर आकार देतें हैं, तो शायद उससे बाहरी किनारा लगते हुए सफलता मिल सकती है.’ लियोन के इस कथन के अगली ही गेंद पर पर जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने कुछ ऐसी ही गेंद डाली. वहीं बल्लेबाजी छोर पर उनका सामना कर रहे एलेक्स हेल्स (Alex Hales) चकमा खा बैठे. नतीजा यह रहा कि उन्हें फर्स्ट स्लीप में एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
The GOAT called it in commentary! #AUSvENG pic.twitter.com/6ylNJnehJi
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 14, 2022
यह भी पढ़ें- विराट कोहली का फिटनेस में कोई तोड़ नहीं, 23 खिलाड़ियों को लेनी पड़ी NCA में रिहैबिलिटेशन की मदद
तीसरे टी20 मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इंग्लिश टीम के लिए कैप्टन जोस बटलर ने 41 गेंद में 65* रनों की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा डेविड मलान ने 19 गेंद में 23 और बेन स्टोक्स ने 10 गेंद में 17* रनों का योगदान दिया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए ही थे कि बारिश ने फिर से दस्तक दे दी. लगातार बारिश की वजह से दुबारा मैच शुरू नहीं हो सका. जिसकी वजह से अंततः इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alex hales, Australia, Australia vs England, England, Nathan Lyon
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 23:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)