Neeraj Chopra 4 1
video e0a4a8e0a580e0a4b0e0a49c e0a49ae0a58be0a4aae0a4a1e0a4bce0a4be e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4be e0a4aee0a587

हाइलाइट्स

अगले साल विश्व चैंपियनशिप का आयोजन हंगरी में होगा
नीरज चोपड़ा हंगरी वर्ल्ड कप में जीतना चाहते हैं सोना
नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन भारतीय स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास कायम किया है. नीरज ने ऐतिहासिक पदक जीतने के बाद कहा कि वह अगले साल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे. पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 88 . 13 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

भारत को 19 साल बाद इस प्रतियोगिता में पदक हासिल हुआ है. इससे पहले साल 2003 में पेरिस में आयोजित इस चैंपियनशिप में महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) ने लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले देश के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की ओर से ट्विटर पर जारी वीडियो में नीरज ने कहा, ‘ आज काफी अच्छा लग रहा है. देश के लिए रजत जीता है. अगले साल फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप है और कोशिश करेंगे कि उसमें स्वर्ण जीतें. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का अगला एडिशन हंगरी के बुडापेस्ट में 18 से 27 अगस्त तक होगा.

यह भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा ने खत्म किया 19 साल का सूखा, वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने

ओलंपिक में गोल्ड और वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर… नीरज चोपड़ा यह कमाल करने वाले भारत के पहले एथलीट बने

‘मैं विदेश में हर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल सकता हूं’
बकौल नीरज चोपड़ा, ‘मैं साई टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना), एथलेटिक्स महासंघ और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया. मुझे विदेशी कोच दिया और बाहर ट्रेनिंग के लिए भेजा जिससे मैं विदेश में हर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा खेल सकता हूं. मैं आशा करता हूं कि हर खेल में ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा और हमारा देश खेल में आगे तरक्की करेगा.’

अनु रानी और रोहित यादव ने किया निराश
नीरज के सिल्वर मेडल जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तिरंग की शान बढ़ाने वाले देश के इस होनहार एथलीट को बधाई दी. वर्ल्ड चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में तीन भारतीय एथलीटों ने जगह बनाई थी. महिलाओं में अनु रानी और पुरुषों में नीरज के बाद रोहित यादव शामिल थे. हालांकि अनु और रोहित ने निराश किया जबकि नीरज ने पदक जीतकर देशवासियों को झूमने का मौका दिया.

Tags: Indian Athletes, Neeraj Chopra, World championships

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  IND vs SL: हार्दिक पंड्या ने मैच खत्म होने से पहले ही मान ली थी हार, अब हो रहे ट्रोल