video e0a4a8e0a587e0a49fe0a4bfe0a49ce0a482e0a4b8 e0a495e0a58b e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a4be e0a4b8e0a581e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be
video e0a4a8e0a587e0a49fe0a4bfe0a49ce0a482e0a4b8 e0a495e0a58b e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a4be e0a4b8e0a581e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be 1

रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. अपने समय में उन्होंने इंड्स्ट्री के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया. फिर चाहे वे गोविंदा हों, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी या फिर अन्य कोई स्टार. उन्होंने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, अंदाज अपना-अपना और अनाड़ी नंबर वन जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन, इस बीच रवीना टंडन की जगह उनकी बेटी राशा (Rasha) की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर रवीना की बेटी राशा की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं, जिन्हें देखने के बाद नेटिजंस उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थक रहे.

दरअसल, हाल ही में राशा ने अपनी मां रवीना टंडन के साथ बप्पा का स्वागत किया. इसी दौरान दोनों को स्पॉट किया गया. दोनों गणेश चतुर्थी के पहले दिन गणपति पूजा के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची थीं. इस दौरान रवीना और राशा ने एथनिक आउटफिट पहना था, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी काफी स्टाइलिश लग रही थी. रवीना ने जहां पिंक क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनी थी तो वहीं राशा ने ऑरेंज कलर का सलवार सूट पहना था.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी रवीना और उनकी बेटी राशा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राशा को देखने के बाद नेटिजंस ने उनकी तुलना अभिनेत्री तारा सुतारिया से करना शुरू कर दिया है. यूजर्स का दावा है कि राशा के लुक्स तारा से काफी मिलते जुलते हैं, जिसे लेकर कुछ लोगों ने राशा को ‘तारा सुतारिया 2.O’ कहना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ उनकी खूबसूरती की भी भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें सुपरस्टार यश की ‘केजीएफः चैप्टर 2’ में देखा गया था. अपने जबरदस्त अंदाज से वह दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहीं. इस फिल्म में जहां एक्टर यश लीड रोल में थे तो वहीं संजय दत्त विलेन के रोल में थे. फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. इसके अलावा वह अगली बार संजय दत्त के साथ फिल्म ‘घुड़चड़ी’ में नजर आएंगी.

READ More...  धनश्री वर्मा ने कसा उर्वशी रौतेला पर तंज? जानिए वायरल हो रही फोटो की पूरी सच्चाई

Tags: Bollywood, Bollywood news, Raveena Tandon

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)