video e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4b8e0a587 e0a496e0a581e0a4b6 e0a4b6
video e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4b8e0a587 e0a496e0a581e0a4b6 e0a4b6 1

हाइलाइट्स

भारत को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलना है
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने करिश्मा करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की. टूर्नामेंट की शुरुआत दो लगातार हार से करने के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया था. टीम की जीत पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुशी जताई साथ ही भारत को सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर शुभकामनाएं दी.

शोएब ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “जी हिन्दुस्तान हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं, हम सभी आपका यहां इंतजार कर रहे हैं. आप भी यहां आ जाइए, मैं आपको बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आप इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए, मेलबर्न पहुंच जाएं. मेलबर्न ही वो जगह है जहां पर हमने 1992 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को हराया था. ये 2022 का साल चल रहा है, थोड़ा थोडा ही फर्क है बाकी तो नंबर एक जैसे ही हैं.”

आगे उन्होंने कहा, “देखिए आप बस मेलबर्न पहुंच जाइए. मैं तो यह दिल से चाहता हूं कि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारतीय टीम हराकर फाइनल में पहुंच जाए और भारत पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला हो. एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल का मैच हो. एक बार, हमें तो एक और मुकाबला चाहिए और पूरी दुनिया इस एक चीज का बेताबी से इंतजार कर रही है.”


2007 टी20 विश्व कप फाइनल में खेले थे भारत-पाकिस्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले एडिशन में यानी 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच ही फाइनल खेला गया था. यहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर के 75 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी. बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने 5 रन से जीत हासिल की थी. महेंद्र सिंह धौनी टी20 विश्व कप जीतने वाले पहले कप्तान बने थे.

Tags: India Vs England, Shoaib Akhtar, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  NED vs PAK: नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हारते-हारते बचा पाकिस्तान, बाबर आजम और नसीम शाह चमके