video e0a4aae0a581e0a4a3e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a495 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a49fe0a495e0a4b0e0a4bee0a488 48 e0a497e0a4bee0a4a1
video e0a4aae0a581e0a4a3e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a495 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a49fe0a495e0a4b0e0a4bee0a488 48 e0a497e0a4bee0a4a1 1

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र के पुणे शहर के नवले पुल पर भीषण सड़क हादसा हुआ.
इस हादसे में करीब 48 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
बताया जा रहा है कि करीब 30 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर के नवले पुल पर रविवार की देर शाम को एक अनियंत्रित टैंकर कई वाहनों से टकरा गया, जिसके चलते करीब 30 लोग घायल हो गए. पुणे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारी ने कहा, “पुणे में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें लगभग 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमआरडीए) के बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं.”

भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक टैंकर के ब्रेक फेल हो गए और वह कई वाहनों से टकरा गया. दुर्घटना के दौरान, जो कथित तौर पर रात 9 बजे हुई, तेल सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई और इसके चलते गाड़ियां आपस में टकराने लगीं.

हादसे के कारण हाईवे पर, सतारा से मुंबई जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया है. करीब 2 किलोमीटर से अधिक लंबा ट्रैफिक जाम की सूचना मिली है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद भारी संख्या में भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी.

READ More...  '800 का खाना केवल 200 रुपये में'... Zomato के साथ ठगी कर रहे हैं डिलिवरी एजेंट! जानें पूरा मामला

हालांकि बचाव दल को अभी आधिकारिक अपडेट देना बाकी है. बता दें कि नावेल ब्रिज पिछले कुछ दिनों से हादसों का अड्डा बनता जा रहा है. शुक्रवार को आउटर रिंग रोड पर नावले पुल के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी.

Tags: Maharashtra, Pune, Road accident

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)