video e0a4aae0a588e0a4aae0a4b0e0a4bee0a49ce0a580 e0a495e0a58b e0a4a6e0a587e0a496 e0a4b0e0a4bee0a49c e0a495e0a581e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0
video e0a4aae0a588e0a4aae0a4b0e0a4bee0a49ce0a580 e0a495e0a58b e0a4a6e0a587e0a496 e0a4b0e0a4bee0a49c e0a495e0a581e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 1

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर करवा चौथ मनाया. अनिल की वाइफ सुनीता कपूर ने अपने घर पर बॉलीवुड वाइफ्स के लिए करवा चौथ की पूजा रखी थी. इस मौके पर शिल्पा भी अपने हस्बैंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ पहुंचीं. अनिल के घर के बाहर पहुंचते ही कैमरे को देख राज कुंद्रा ने अपना चेहरा छननी से छिपा लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और राज ट्रोल किए जा रहे हैं.

आम से लेकर खास महिलाओं ने करवा चौथ की रस्म सज-धज के साथ अदा की. अपने पति की लंबी आयु के लिए शिल्पा शेट्टी ने भी व्रत रखा और पूजा की. अनिल कपूर के घर पूजा में शामिल होने के लिए जब शिल्पा-राज कुंद्रा पहुंचें तो उन्हें देखते ही कैमरे की फ्लैशलाइट चमक उठी,इससे बचने के लिए राज ने जो किया उससे उनका मजाक बन गया. कैमरे से अपना चेहरा छिपाने के लिए राज कुंद्रा ने उस छलनी से अपना चेहरा ढंक लिया जिस पर हार्ट शेप के साथ एसएसके यानी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लिखा हुआ था. इस वीडियो को विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी.


 राज कुंद्रा को सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल
किसी ने लिखा ‘हद है इसकी नौटंकी की’ तो दूसरे ने लिखा ‘काम उल्टे करो फिर मुंह छिपाओ’ किसी ने लिखा ‘ये ऐसे मुंह छिपाकर बेइज्जती डबल करवा रहे है’ तो कुछ ने बड़ा ही मजेदार कमेंट किया ‘शिल्पा की रस्म ये क्यों कर रहा है भईया’ तो एक ने लिखा ‘चांद छिपा छननी में’.

READ More...  Salman Khan Death Threat: धमकी भरा लेटर मिलने के बाद, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया सलीम खान का बयान

ये भी पढ़िए-VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ, वीडियो शेयर कर अनिल कपूर की वाइफ सुनीता को कहा थैंक्यू

अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर करवा चौथ पूजा करने  रवीना टंडन, नीलम कोठारी समेत  तमाम सेलेब्स पहुंचीं और सभी सजी धजी  बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शिल्पा ने अपने एक पोस्ट में बताया है कि इस बार राज कुंद्रा ने भी व्रत रखा था.

Tags: Anil kapoor, Raj kundra, Shilpa shetty

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)