video e0a4abe0a587e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bfe0a4b5 e0a4aee0a582e0a4a1 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a49ce0a4b0 e0a486e0a488e0a482 cm e0a4ae
video e0a4abe0a587e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bfe0a4b5 e0a4aee0a582e0a4a1 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a49ce0a4b0 e0a486e0a488e0a482 cm e0a4ae 1

हाइलाइट्स

नवरात्रि के दौरान फेस्टिव मूड में नजर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता में दुर्ग पूजा के दौरान बजाया ढाक
सीएम ममता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कोलकाता.  पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने  राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ढाक बजाया. सुरुचि संघ पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान सीएम बिल्कुल फेस्टिव मूड में नजर आईं. अब ढाक बजाते हुए सीएम ममता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मुख्यमंत्री दुर्ग पंडाल पर पहुंची. फिर फर्श पर रखे ढाक को बजाया. उनके साथ बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम भी मौजूद थे.

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पूजा के पंडाल विभिन्न थीम पर तैयार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोलकाता की लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब इस बार दुर्गा पूजा के लिए सबसे अलग थीम पर पंडाल बना रहा है. पिछले साल इसी समिति ने बुर्ज खलीफा के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया था. इसकी भव्यता के चलते लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. लोगों की संख्या इतनी हो गई थी कि भीड़ और एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया की सुरक्षा को लेकर आपत्ति के बाद इसे दर्शकों के लिए बंद करना पड़ा था. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब इस बार वेटिकन सिटी के तर्ज पर पूजा पंडाल तैयार कर रहा है.

यूट्यूबर पर कार्रवाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक ‘मीम्स’ बनाने के आरोप में मंगलवार को नदिया जिले से 29-वर्षीय एक ‘यूट्यूबर’ को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘यूट्यूबर’ तुहिन मंडल को कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने ताहेरपुर थाना क्षेत्र के बापूजीनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. एक सप्ताह पहले दक्षिण कोलकाता के तराताला थाने में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘यूट्यूबर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें:  CM ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक ‘Meme’ बनाना Youtuber को पड़ा महंगा; गिरफ्तार! जानें पूरा मामला

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है.’’

Tags: Durga Pooja, Mamta Banarjee

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  कश्मीर में 'भारतीयता' पढ़ाने का समय, BJP नेता कविंदर गुप्ता का बयान