
हाइलाइट्स
एडिलेड में फैंस से घिरे विराट कोहली
विराट कोहली टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. कल वह एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड की टीम के साथ भिड़ेगी. भारतीय टीम सोमवार को ही एडिलेड पहुंच चुकी थी. मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद पूरी टीम ने रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर किया था. इस दौरान वहां से निकलने के बाद फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में विराट कोहली रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे. इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया और तस्वीर लेने की कोशिश करने लगे. विराट कोहली की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा विराट को बस में बिठाना पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Virat Kohli Spotted Outside A Restaurant In Adelaide Today.♥️
.
.
🗣 Kohli Kohli 😍🔥
.
🎥: @/Gayanthawithanage#ViratKohli #T20WorldCup @imVkohli pic.twitter.com/JvcKSVzhhJ— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) November 8, 2022
VIDEO: एडिलेड में हुआ टीम इंडिया का स्पेशल स्वागत, विराट के लिए फैन्स ने गाया दिल छू लेने वाला गाना
टी20 विश्व कप के इस टूर्नामेंट में विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. एडिलेड के इस मैदान पर विराट कोहली ने 14 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कुल 907 रन बनाए है. कोहली का इस मैदान पर 75.58 का औसत है. एडिलेड के मैदान पर ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ा था.
उन्होंने इस वर्ष टी20 विश्व कप में कुल 3 अर्धशतक जड़े हैं. भारतीय टीम ने 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की थी. हालांकि, उस मुकाबले में विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs ENG, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 18:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)