video e0a4abe0a58de0a4b2e0a4bee0a487e0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a4bee0a4afe0a4b2e0a49f e0a4a8e0a587 e0a485e0a482e0a497e0a58de0a4b0
video e0a4abe0a58de0a4b2e0a4bee0a487e0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a4bee0a4afe0a4b2e0a49f e0a4a8e0a587 e0a485e0a482e0a497e0a58de0a4b0 1

नई दिल्ली. अगर आपने कभी प्लेन में सफर किया होगा तो आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि फ्लाइट के अंदर होने वाली अनाउंसमेंट या तो हिंदी में होती है या फिर अधिकांश तौर पर इंग्लिश में. लेकिन क्या आपने कभी पंजाबी में अनाउंसमेंट सुना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पायलट का वीडियो काफी मजेदार है क्योंकि वह पंजाबी भाषा में अनाउंसमेंट करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में इंडिगो की फ्लाइट के ये कैप्टन पंजाबी में यात्रियों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं.  फ्लाइट में सफर कर रहे लोग उस वक्त हैरान हो गए जब फ्लाइट के कैप्टन ने पंजाबी और साथ में अंग्रेजी भाषा में लोगों के स्वागत के साथ-साथ टिप्स देने लगा.

इंडिगो की यह फ्लाइट बेंगलुरू से चंडीगढ़ जा रही थी. पायलट में अनाउंसमेंट करते हुए सबसे पहले अंग्रेजी में कहा कि बाईं और बैठे यात्री अपने फोटोग्राफी स्किल का प्रदर्शन कर सकेंगे. जबकि दाईं और बैठे लोग हैदराबाद को देखेंगे. फिर पंजाबी में कैप्टन ने कहा कि बाईं ओर के यात्री जयपुर को देखेंगे. जबकि दूसरी ओर आप भोपाल को देख सकेंगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग फ्लाइट के इस कैप्टन को खूब पसंद कर रहे हैं.

हर आम फ्लाइट की तरह इस फ्लाइट में भी यात्रा शुरू करने से पहले कप्तान लोगों को कुछ टिप्स देते हुए नजर आए. लेकिन यह उनका अंदाज आम पायलट से कुछ अलग हटकर रहा. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अब वे भी इस फ्लाइट में सफर करना पसंद करेंगे.  यह वीडियो क्लिप डेढ़ मिनट का है, जो बेहद ही मजेदार है.

READ More...  12th Board Exam: साइंस, कॉमर्स सहित करीब 19 विषयों की परीक्षा कराने पर विचार, अन्य हो सकते हैं रद्द

Tags: Indigo, Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)