
हाइलाइट्स
अश्विन ने खेली 42 रन की मैच विनिंग पारी.
भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से दी मात.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) दूसरे टेस्ट में मैच की दशा और दिशा बदलकर रख दी. मेजबान टीम के स्टार ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी दिखाई. मैच पूरी तरह से बांग्लादेश की गिरफ्त में आ चुका था. 145 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन एक कैच की कीमत मेजबान टीम को सीरीज में हार से चुकानी पड़ी है.
दरअसल, 9वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के ऑलराउंडर आर अश्विन ने मैच को बदलकर रख दिया. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब अश्विन पांच विकेट लेने वाले मेंहदी मिराज की एक डिलीवरी पर वह भी मात खा गए थे. उस दौरान बल्लेबाज के लेग साइड में खड़े मोमिनुल हक के हाथ में कैच गया, लेकिन गेंद हाथ से फिसल गई. उसके बाद अश्विन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 42 रन की मैच विनिंग पारी खेल दी. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें को प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
I think it’s a turning point of match@ashwinravi99 #INDvsBAN pic.twitter.com/sq52VUeSNV
— Mahe Sh Nomula (@mahesh_nomula) December 25, 2022
दोनों पारियों की क्या थी स्थिति
बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 227 रन पर सिमट गई. उसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में मेजबान टीम की तरफ से लिटन दास और जाकिर हसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और भारत के सामने 145 रन का टारगेट रख दिया. जिसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशाजनक थी. लेकिन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने मिलकर मेजबानों के मुंह से जीत छीन ली.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का पहुंचना हुआ तय! बस करना होगा यह काम
अब श्रीलंका से होगी टक्कर
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका की टीम से होगा. भारत और श्रीलंका के बीच 3-3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Mehidy Hasan, R ashwin, Team india, Test cricket
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 15:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)