हाइलाइट्स
बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में करारी मात देकर खिताबी जीत हासिल की
पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे बटलर के लिए इस जीत के मायने काफी खास है
इंग्लैंड टीम की इस ऐतिहासिक जीत में बेन स्टोक्स की बहुमूल्य पारी का बड़ा योगदान रहा
मेलबर्न. जॉस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में करारी मात देकर खिताबी जीत हासिल की. पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे बटलर के लिए यह जीत बेहद खास है. इंग्लैंड टीम की इस ऐतिहासिक जीत में उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स की बहुमूल्य पारी का बड़ा योगदान रहा. बेन स्टोक्स ने मौके पर बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बना दिया. उन्हें टी20 का खिलाड़ी नहीं माना जाता है, लेकिन मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लिश टीम की जीत के साथ ही मैदान पर जमकर जश्न मनाया.
बेन स्टोक्स के विनिंग रन लेते ही पूरी इंग्लैंड टीम बच्चों की तरह उछलने लगी और मैदान में उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़ी. वहीं, इसके बाद अपने कप्तान जॉस बटलर को भी कंधे पर उठा लिया, एक-दूसरे के गले लग गए और खुशी का इजहार किया.
इंग्लैंड एक समय में दोनों खिताब जीतने वाली इकलौती टीम
साल 2010 के बाद इंग्लैंड ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी इंग्लैंड टीम ने मुश्किल ग्रुप 1 से सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया और सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह से रौंदकर फाइनल में पहुंची. अब फाइनल में पाकिस्तान को भी अपने अंदाज में हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बने. जीत के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड टीम ने जमकर जश्न मनाया और मैदान में एक दूसरे को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर अब जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बेन स्टोक्स और सैम करेन के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तन को फाइनल में हराया. (फोटो-AP)
गेंदबाजी में सैम कुरैन और बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने किया जादू
सैम कुरैन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां T20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया था कि प्रतिद्वंद्वी टीम 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, Jos Buttler, Pakistan vs England, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 21:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)