
हाइलाइट्स
बिग बैश लीग के एक मैच में सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को हराया
सिडनी के बैटर मैथ्यू गिलक्स का एक शॉट फैन पर भारी पड़ गया
स्टैंड्स में बैठा फैन कैच पकड़ने के चक्कर में चोट खा बैठा
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के चोटिल होने की घटनाएं तो अक्सर सुनने और देखने को मिल जाती हैं, लेकिन कई बार फैंस भी जोश में अपना होश खो बैठते हैं और चोटिल हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के एक मैच में देखने को मिला. यह मैच सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला गया. यह मुकाबला थंडर ने 50 गेंद रहते 10 विकेट से जीता. लेकिन, इस मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि सिडनी के बैटर मैथ्यू गिलक्स का एक शॉट फैन पर भारी पड़ गया. इस एक शॉट के जरिए गिलक्स के तो 50 रन पूरे हो गए. लेकिन, गिलक्स के इस हवाई फायर को पकड़ने के चक्कर में स्टैंड्स में बैठा एक फैन अपनी आंख गंवाने से बाल-बाल बचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
ये हादसा सिडनी थंडर की पारी के 11वें ओवर में हुआ. लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन यह ओवर फेंक रहे थे. स्वीपसन की इस ओवर की पहली गेंद पर गिलक्स ने दो रन लिए. लेकिन, इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदल लिया और अगली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर गिलक्स ने बाउंड्री लगाई. चौथी गेंद पर एक बार गिलक्स ने हवाई फायर किया, गेंद वाइ़ड लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार छक्के के लिए गई. स्टैंड्स में बैठे एक फैन ने कैच लपकने की कोशिश की. लेकिन, वो ऐसा करने से चूक गया और गेंद सीधा उसके मुंह पर जा लगी.
Thoughts and prayers to old mate who copped one of Matt Gilkes’ three massive sixes right in the face! @BKTtires | #GoldenMoment | #BBL12 pic.twitter.com/uJLM6zwczq
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2022
इस हवाई फायर से गिलक्स की फिफ्टी पूरी हुई. लेकिन, कैच पकड़ने के चक्कर में फैन की आंख जाते-जाती बची. गिलक्स ने महज 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
IPL 2023 ने विदेशी खिलाड़ियों को किया मालामाल, कमाएंगे विराट कोहली से भी ज्यादा पैसा
सिडनी थंडर ने ये मैच 10 विकेट से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 121 रन बनाए थे. जवाब में सिडनी ने महज 11.4 ओवर में ही जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिडनी थंडर के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों मैथ्यू गिलक्स (56) और एलेक्स हेल्स ने 59 रन की नाबाद पारी खेली. सिडनी ने 50 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. सिडनी थंडर की ये पांच मैच में दूसरी जीत है और वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alex hales, Australia, Big bash league
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 18:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)