video e0a4ace0a589e0a4afe0a4abe0a58de0a4b0e0a587e0a482e0a4a1 e0a485e0a4b0e0a58de0a49ce0a581e0a4a8 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a587
video e0a4ace0a589e0a4afe0a4abe0a58de0a4b0e0a587e0a482e0a4a1 e0a485e0a4b0e0a58de0a49ce0a581e0a4a8 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a587 1

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग पेरिस में हैं. वह वहां से लगातार पोस्ट शेयर कर अपने हर एक पल के बारे में फैंस के साथ अपडेट कर रहे हैं. इसी बीच अर्जुन ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी एक सेल्फी और मलाइका का एक वीडियो है. लेकिन फोटो और वीडियो में लोगों को एक चीज बेहद कॉमन लगी. वह है कपल का आउटफिट है. जिसके बारे में खुद अर्जुन ने भी काफी दिलचस्प बात बताई है.

दरअसल, अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर नीली हुडी पहने अपनी एक तस्वीर साझा की और फिर मलाइका ने वही हुडी पहनकर पेरिस की सड़कों पर वीडियो क्लिक करती हुई देखी गईं. पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, “दिन में उनका… रात के हिसाब से…अधिक जानकारी के लिए दाएं स्वाइप करें…#जंपर्सशेयरिंगस्करिंग.”

मलाइका ने किया कॉमेंट
अर्जुन कपूर के इस वीडियो पोस्ट पर मलाइका ने हंसते हुए कमेंट किया है.इसके बाद उन्होंने पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा ,’हाहाहाहा कैच’. मलाइका के अलावा फैंस और बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट किया है. बता दें कि चंद मिनट पहले शेयर किए गए इस पोस्ट पर अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी है.

पेरिस में मनाया जन्मदिन
आपको बता दें कि अर्जुन ने 26 जून को मलाइका के संग पेरिस में ही अपना 37वां जन्मदिन मनाया. कपल ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरों को शेयर कर खूब वाहवाही लूटी. इसके अलावा वहां पर कपल ने शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर से भी मिले, जो अपने परिवार के साथ यूरोप गए हुए थे.

READ More...  Hemant kumar 102nd Birth Anniversary: सिंगर हेमंत कुमार का मौसमी चटर्जी से क्या है रिश्ता?

‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिखेंगे अर्जुन कपूर
अब काम की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही मच अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी हैं. फिल्म से इन सभी कलाकारों के दमदार और इंटेंस लुक सामने आ चुका है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी.

Tags: Arjun kapoor, Malaika arora

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)