
मुंबईः कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर तक, बॉलीवुड में पिछले दिनों कई कपल शादी के बंधन में बंध गए तो कुछ की शादी की चर्चा अभी जारी है. इनमें एक नाम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding) का भी है. दोनों अब भी अपनी डेटिंग के चर्चों पर चुप हैं. इशारों-इशारों में तो कपल एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर कर चुका है, लेकिन आधिकारिक तौर पर दोनों ने इसका ऐलान नहीं किया है. ऐसे में दोनों की शादी के चर्चे भी तेजी से फैलते जा रहे हैं. इसी बीच, कियारा और सिद्धार्थ को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Mnish Malhotra) के घर पर देखा गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के यूं साथ मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचने से एक बार फिर इनकी शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. दोनों को डिजाइनर के घर के बाहर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल अपने वेडिंग आउटफिट फाइनल करने पहुंचे थे. दूसरी तरफ, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कपल नए साल यानी जनवरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसी सिलसिले में दोनों मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे.
हालांकि, दोनों मनीष मल्होत्रा के घर अलग-अलग आए और अलग-अलग ही निकल गए. इस दौरान दोनों ने साथ पोज भी नहीं दिए. जाहिर है, सिद्धार्थ और कियारा अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहते हैं और अब लगता है ये किसी को अपनी शादी की खबर भी किसी को नहीं लगने देना चाहते.
इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए. कियारा ने जहां व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट पहना था, वहीं ब्लू स्वेटशर्ट और व्हाइट पैंट पहना था. खबर है कि सिद्धार्थ और कियारा 15 जनवरी को शादी करने वाले हैं. दोनों चंडीगढ़ के उसी रिसॉर्ट में शादी करने जा रहे हैं, जहां पत्रलेखा और राजकुमार राव ने शादी की थी. सिद्धार्थ और कियारा कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले दिनों इनके ब्रेकअप की भी चर्चा थी, लेकिन फिर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि करण जौहर ने दोनों को समझाया और अब फिर दोनों साथ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Manish Malhotra, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 09:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)