video e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a4b0 360 e0a4aae0a4b0 e0a486e0a4afe0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9
video e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a4b0 360 e0a4aae0a4b0 e0a486e0a4afe0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9 1

हाइलाइट्स

न्यजीलैंड ने् भारत को 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. इस मैच में मेहमान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टीम इंडिया की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन गेंदबाजों ने मेजबान टीम के सामने घुटने टेक दिए. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैदान में फील्डिंग के दौरान ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

सूर्या का डांस देखने के बाद फैंस का मानना है कि उनपर विराट कोहली की संगति का असर आ गया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मिस्टर 360 और कोहली के बीच काफी अच्छा तालमेल देखने को मिला है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भी ब्रोमांस देखने को मिला. यही वजह है इस डांस का कारण फैंस विराट कोहली को मान रहे हैं. पूर्व कप्तान की सोशल मीडिया पर कई बार भांगड़ा करती हुई वीडियो वायरल हुई हैं. इतना ही नहीं विराट को मैदान में भी कई बार ठुमके लगाते देखा गया है.

वनडे में सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप

सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना कहर बरसाया. उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में तूफानी शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को अपने दम पर जीत दिला दी. स्काई ने महज 51 गेंदो में 111 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. लेकिन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिस्टर 360 अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके.

READ More...  साल 2022 में इन 3 भारतीय गेंदबाजों का टेस्ट क्रिकेट में रहा बोलबाला, चटकाए सर्वाधिक विकेट

फाफ डु प्लेसी के लिए विराट कोहली आखिर क्यों हैं ‘सुपरमैन’? आरसीबी कप्तान ने बताई बड़ी वजह

27 नवंबर को भारत के लिए करो या मरो की स्थिति

पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. लेकिन अंत में गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. केन विलियम्सन और टॉम लाथम की तूफानी पारियों ने 307 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए 27 नवंबर को दूसरा मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यदि टीम इंडिया दूसरे मैच में वापसी नहीं कर सकी तो सीरीज से हाथ धो बैठेगी.

Tags: India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)