
हाइलाइट्स
हिंसा की चपेट में आये एक विमान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मेक्सिको में कुख्यात ड्रग लॉर्ड एल चापो के बेटे की गिरफ़्तारी ने हिंसा का दौर भड़काया
मेक्सिको सिटी. एल चापो के नाम से कुख्यात ड्रग लॉर्ड (Drug lord El Chapo) के बेटे और सिनालोआ कार्टेल (Sinaloa cartel) के एक वरिष्ठ सदस्य ओविडियो गुज़मैन (Ovidio Guzman) की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उत्तरी शहर कुलियाकन में ऐसी हिंसा भड़की की एक गोली रनवे पर दौड़ते विमान में जा लगी. गोली लगने के बाद लगातार चल रही गोलियों (Bullets fired on Airplane) की आवाज ने सभी यात्रियों की जान हलक में ला दी. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग माफिया के देश मेक्सिको में कुख्यात ड्रग लॉर्ड एल चापो के बेटे की गिरफ़्तारी ने कुलियाकान शहर में हिंसा का दौर भड़का दिया है. इसी हिंसा के चपेट में आये एक विमान की वीडियो सोशल पर दिन भर वायरल होती रही.
This is quite incredible. An Aeromexico plane on the tarmac at Culiacán is struck by a bullet fired by a cartel member.
Passengers laying on the floor.
pic.twitter.com/ayuQ4R0Eus— Jamie Johnson (@JamieoJohnson) January 5, 2023
वीडियो बनाने वाले 42 साल के टेलेज़, परिवार के साथ क्रिसमस बिताने के बाद अपनी पत्नी और 7, 4 और 1 साल के बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे. उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि वह रात भर की गोलीबारी के बावजूद सुबह 8:24 बजे की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गया था. टेलेज ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के हवाई अड्डे पर होने की बात सुनकर टेलेज़ अपने परिवार के साथ बाथरूम में छिप गया था. हालांकि अफवाह झूठी निकली और एरो मेक्सिको के यात्री जल्दी से अपने विमान में सवार हो गए.
इसी दौरान उन्होंने अपने फ़ोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि वह विमान से वायु सेना के दो बड़े परिवहन विमान, छोटे, लड़ाकू जैसे हमले वाले विमान और सैन्य ट्रकों को रिकॉर्ड कर रहे थे. तभी दूर से गोलियों की आवाज गूंजने लगी. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो, उसी घटना को दिखा रही है, जिसमें यात्रियों को एक बच्चे के रोने के दौरान अपनी सीटों के नीचे झुकते हुए दिखाया गया है.
एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि इंजन में टक्कर हो गई थी, जिससे रिसाव शुरू हो गया था. चालक दल ने यात्रियों को उतरने का निर्देश दिया, उन्हें हवाईअड्डे में एक खिड़की रहित प्रतीक्षालय में ले जाया गया. कौन किस पर फायरिंग कर रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aeroplane, Drug Cartel, Firing, Flight, Mexico
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 14:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)