video e0a4aee0a58be0a4b9e0a4aee0a58de0a4aee0a4a6 e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a4be e0a48fe0a482e0a4a1e0a4b0e0a4b8e0a4a8
video e0a4aee0a58be0a4b9e0a4aee0a58de0a4aee0a4a6 e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a4be e0a48fe0a482e0a4a1e0a4b0e0a4b8e0a4a8 1

हाइलाइट्स

मोहम्मद रिजवान का एंडरसन ने तोड़ा दिल
स्टार बल्लेबाज की ऐसी लाचारी कभी नहीं देखी होगी
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज हैं मोहम्मद रिजवान

नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ दिसंबर से मुल्तान में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान की हालत खस्ता हैं. टीम ने दूसरी पारी में अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में सऊद शकील (59) और मोहम्मद नवाज (5) हार टालने में जुटे हुए हैं.

जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद रिजवान:

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में चोटिल इमाम उल हक (Imam ul Haq) की जगह पारी का आगाज करने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) मैदान में आए. रिजवान मैदान में सेट होने के बाद बड़ी पारी की तरफ बढ़ ही रहे थे कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी एक खतरनाक गेंद पर उनका काम तमाम कर दिया.

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, कैप्टन कौर के बाद यह कारनामा करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी

दरअसल, ग्रीन टीम के लिए अब्दुल्ला शफीक (45) और मोहम्मद रिजवान (30) अच्छे लय में नजर आ रहे थे. लेकिन इंग्लिश टीम के लिए 16वां ओवर लेकर आए एंडरसन की पांचवी गेंद को रिजवान समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा यह रहा कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.

एंडरसन की यह गेंद मीडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद थोड़ी से हरकत करते हुए बाहर निकली और ऑफ स्टंप को धराशायी कर गई. इस बीच एक पल के लिए रिजवान बिल्कुल हक्के बक्के नजर आए. लेकिन अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद आखिरकार उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.

READ More...  Kl Rahul Athiya Wedding: केएल राहुल से लंबी हैं अथिया शेट्टी! दोनों के बीच कितने इंच का फर्क

इमाम उल हक हुए चोटिल:

मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में इमाम उल हक बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. यही वजह है कि उन्हें स्कैन के लिए बीच मैच से ही अस्पताल ले जाना पड़ा है. इमाम की गैरमौजूदगी में रिजवान ने पारी का आगाज किया.

Tags: James anderson, Mohammad Rizwan, Pakistan vs England

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)