
मुंबईः इसमें कोई शक नहीं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. अभिनेता ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रहे. रणवीर इन दिनों और भी कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ इस समय दुबई में हैं. अभिनेता यहां एक अवार्ड शो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन से रणवीर सिंह का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अवॉर्ड स्वीकार करते हुए इमोशनल होते देखे जा सकते हैं.
वायरल वीडियो क्लिप में, रणवीर सिंह को अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुक होते देखा जा सकता है. वह वीडियो में बता रहे हैं कि कैसे उनके पिता ने उन्हें उनके पहले पोर्टफोलियों के लिए 50,000 रुपये दिए थे. रणवीर के इस वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ उनके लिए भावुक होते दिखे तो वहीं कुछ ने ओवर एक्टिंग कहते हुए अभिनेता को ट्रोल भी किया.
वीडियो में रणवीर कहते हैं- ‘क्या आपको याद है पापा? 12 साल पहले, मैं अपना पोर्टफोलियो बनवाने जा रहा था. हर स्ट्रगलर ऑडिशन के दौरान लोगों को यह दिखाने के लिए एक पोर्टफोलियो बनाता है कि ‘यहां वहां जाएंगे, दिखाएं कि मैं एक अच्छा अभिनेता हूं, मुझे काम दें’. पोर्टफोलियो का कोटेशन 50,000 रुपये था, कि इसे किसी बड़े फोटोग्राफर से बनवाएंगे. मैंने अपने पापा से कहा कि बहुत महंगा है. पापा ने कहा चिंता मत कर, तेरा पापा है अभी यहां.’
रणवीर आगे कहते हैं- ‘आपको याद है मम्मी, छोटे वाले घर में… मेरा ऑडिशन बहुत खराब गया था. मैं वापस आया और मैंने कहा कि मम्मा मुझे पता नहीं कि मेरा सपना पूरा होगा भी या नहीं.’ रणवीर के वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. जिससे पता चलता है कि किसी को उनका यह वीडियो पसंद आ रहा है तो किसी ने पूछा कि ये स्क्रिप्ट किसने लिखी है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Ranveer Singh, Social Viral
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 11:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)