video e0a4b0e0a4b5e0a4bf e0a4b6e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a4e0a4bee0a4afe0a4be e0a485e0a4aae0a4a8
video e0a4b0e0a4b5e0a4bf e0a4b6e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a4e0a4bee0a4afe0a4be e0a485e0a4aae0a4a8 1

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर शास्त्री ने दिया अपना विचार
बताया आखिरी गेंद पर कैसी थी उनकी स्थिति
टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता बनी थी टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने आज ही के दिन साल 2007 में इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में कैप्टन एमएस धोनी ने सबको चौकाते हुए हरभजन सिंह की जगह जोगिंदर शर्मा के हाथ में गेंद थमाई थी. मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने हालांकि कप्तान के भरोसे को बनाए रखा, और 13 रनों का बचाव करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप के 15 साल बीत जाने के बाद अब देश के दिग्गज इस प्रतिष्ठित खिताब पर अपना-अपना विचार रख रहे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर, कोच एवं मौजूदा समय में कॉमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी अपना विचार साझा किया है. उनसे जब पूछा गया कि आप इस जीत को कैसे देखते हैं तो उन्होंने अपने ही अंदाज में मजेदार जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- झूलन गोस्वामी को ईडन गार्डंस में मिलेगा खास सम्मान! कैब कर रही है तैयारी

पूर्व भारतीय कोच ने जवाब देते हुए कहा, मुझे याद आ रहा है जोगिंदर शर्मा की वो गेंद जो हवा में थी और उसके निचे श्रीसंत थे और हम सब डर से कांप रहे थे. हालांकि उन्होंने यह कैच पकड़ लिया और इसी के साथ भारत ने यह टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया.

READ More...  Ind W vs Aus W: मंधाना का तूफान..ऋचा की आंधी...रोमांचक सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने रोका विजय रथ

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को शिकस्त देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुई. ब्लू आर्मी ने यहां भी ग्रीन टीम को मात देते हुए इस प्रतिष्ठित खिताब को पहली बार अपने नाम किया.

Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, Ravi shastri, T20 World Cup, T20 World Cup 2007

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)