video e0a4b0e0a4bee0a496e0a580 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a482e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4b0e0a496e0a4be e0a4ace0a589e0a4afe0a4abe0a58de0a4b0e0a587
video e0a4b0e0a4bee0a496e0a580 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a482e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4b0e0a496e0a4be e0a4ace0a589e0a4afe0a4abe0a58de0a4b0e0a587 1

Rakhi Sawant Karwa Chauth: आज सभी महिलाओं ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना की है. शाम को चांद देखकर वह अपने इस व्रत को पूरा करेंगी. सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियों और टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस की शानदार लुक वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जानी मानी एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के नाम की मेहंदी लगाई है और उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है.

राखी सावंत का अंदाज ही ऐसा है कि फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. अपने किसी ना किसी बिंदास अंदाज को लेकर राखी सुर्खियों में अक्सर छाई रहती हैं. फिर आज तो
महिलाओं का खास दिन है, तो राखी कैसे चर्चा में ना हो. हाल ही में राखी मुंबई एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड आदिल के साथ नजर आईं. इस दौरान राखी ने पैपराजी के सामने बॉयफ्रेंड आदिल के नाम की मेहंदी भी दिखाई. राखी की मेहंदी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

व्हाइट सूट में कहर ढा रही राखी
हांथों में आदिल के नाम की मेहंदी लगाए राखी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. व्हाइट कलर के सूट में राखी बेहद खूबसूरत नजर आईं. राखी के व्हाइट सूट पर गोल्डन कलर का बॉर्डर है जो राखी के लुक को और भी बेहतरीन बना रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है.

आदिल संग दिए रोमांटिक पोज
राखी सावंत ने पैपराजी के सामने आदिल दुर्रानी के साथ कई रोमांटिक पोज दिए. व्हाइट सूट में राखी पूरे इंडियन अवतार में नजर आ रही हैं. कभी वह आदिल को गले लगाती नजर आईं तो कभी आदिल को दुपट्टे से झांकते हुए दिखीं. करवा चौथ पर राखी के फैंस को उनका ये इंडियन लुक काफी पसंद आ रहा है.

READ More...  Chhatriwali Poster: रकुल प्रीत सिंह की 'छत्रीवाली' का फर्स्ट लुक आउट, जानिए किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि राखी सावंत ने ये तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा- ‘राखी सावंत का करवा चौथ लुक.’ गौरतलब है कि काफी समय से राखी सावंत बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी संग रिलेशनशिप में हैं. राखी और आदिल अक्सर साथ स्पॉट किए जाते हैं. ज्यादातर दोनों जिम के बाहर पैपराजी को पोज देते नजर आते हैं.

Tags: Rakhi sawant

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)