
हाइलाइट्स
पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हार मिली थी.
दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.
तीसरा वनडे शनिवार, 10 दिसंबर को चटगांव में खेलना है.
नई दिल्ली. भारत रविवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सांत्वना जीत की तलाश करेगा.’मेन इन ब्लू’ बुधवार को दूसरा वनडे पांच रन से हार गया, जिसने बांग्लादेश में लगातार दूसरी वनडे सीरीज हार का भी खाका तैयार किया. टीम को कई खिलाड़ियों की चोटों से और भी नुकसान हुआ, जिसने बीसीसीआई को लेग स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर किया. इस बीच टीम ने शनिवार को होने वाले अंतिम मैच पहले चटगांव में एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया.
इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से कुछ टिप्स लेते हुए नजर आए. तमिलनाडु के क्रिकेटर ने हाल ही में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने अपनी पिछली 4 पारियों में 118 रन बनाए हैं, जिसमें उनका पहला वनडे अर्धशतक भी शामिल है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें राहुल द्रविड़ को बैकफुट ड्राइव में सुंदर की मदद करते देखा जा सकता है.
सानिया मिर्जा से क्या तलाक ले रहे शोएब मलिक? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया जवाब
मुख्य कोच ने यह भी दिखाया कि कैसे ऑलराउंडर आगे झुक सकता है और स्ट्रेटनर भी खेल सकता है. द्रविड़ ने नेट्स के दौरान हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर को समझाने के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी की. द्रविड़ से टिप्स लेने के बाद सुंदर ने फिर फ्रंट फुट पर एक सुंदर स्ट्रेट ड्राइव भी खेला.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन दिया, ”सर्वश्रेष्ठ में से एक से सीखना! वाशिंगटन सुंदर, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बल्लेबाजी के कुछ टिप्स प्राप्त करते हुए.” इस वीडियो को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं और हेड कोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Learning from one of the best! 👌 👌@Sundarwashi5 gets some batting tips from Head Coach Rahul Dravid 👍 👍#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/YgvZRNKyfr
— BCCI (@BCCI) December 9, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच से पहले ऑलराउंडर ने चटगांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया और स्वीकार किया कि भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अवसर थे, लेकिन चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं. सुंदर ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो पहले मैच में दोनों मैचों में हमारे पास मौके थे, उन्हें एक विकेट से जीत के लिए करीब 50 रन चाहिए थे और हमारे पास अच्छा मौका था.”
2022 को कैसे याद करेगी टीम इंडिया, एक दो नहीं पूरे 8 शर्मनाक हार झेला भारत
उन्होंने आगे कहा, ”और आखिरी गेम में भी हमारे पास अच्छा मौका था. पहली पारी में, उन्होंने छह विकेट पर 70 रन बनाए थे और जिस तरह से श्रेयस और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे, हम काफी आश्वस्त रूप से जीत रहे थे और रोहित भाई, जिस तरह की पारी उन्होंने खेली, वह अवास्तविक था.” ऑलराउंडर ने हाल के दिनों में बांग्लादेश की टीम और उसके घरेलू रिकॉर्ड के बारे में काफी चर्चा की. उन्होंने कहा, ”बांग्लादेश एक उच्च गुणवत्ता वाली टीम है, खासकर घर में. मुझे लगता है कि उन्होंने घर में केवल एक सीरीज इंग्लैंड से गंवाई है. टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Rahul Dravid, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 21:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)