video e0a4b0e0a582e0a4b8e0a580 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a4bee0a487e0a4b2 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4a8e0a4be e0a495e0a587e0a4b5
video e0a4b0e0a582e0a4b8e0a580 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a4bee0a487e0a4b2 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bfe0a4b6e0a4bee0a4a8e0a4be e0a495e0a587e0a4b5 1

हाइलाइट्स

रूस ने सोमवार की तड़के यूक्रेन के दक्षिण में पिवडेनौक्रेनस्क परमाणु संयंत्र पर हमला किया.
रूसी मिसाइल का निशाना चूक गया और रिएक्टर से 300 मीटर की दूरी पर एक विस्फोट हुआ.
जेलेंस्की ने कहा- रूस पूरी दुनिया को खतरे में डाल रहा है. इसे रोकना होगा.

कीव. रूस ने सोमवार की तड़के यूक्रेन के दक्षिण में पिवडेनौक्रेनस्क (Pivdennoukrainsk) परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला किया. लेकिन इसके रिएक्टरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यूक्रेन की सरकारी परमाणु कंपनी एनरगोएटम (Energoatom) ने कहा कि रूसी सैनिकों ने सोमवार तड़के मिसाइल हमला किया लेकिन उनका निशाना चूक गया और रिएक्टरों से 300 मीटर की दूरी पर एक विस्फोट हुआ. वर्तमान में पिवडेनौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सभी तीन बिजली इकाइयां सामान्य रूप से काम कर रही हैं. हमले में संयंत्र के कर्मचारियों में कोई हताहत नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर मिसाइल के हमले से बने एक गड्ढा दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की गईं हैं. जिसमें बताया गया कि यह विस्फोट के कारण हुआ था. एक तस्वीर में एक आदमी उसके आकार का अंदाजा लगाने के लिए गड्ढे में खड़ा था. टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर इस हमले के बारे में टिप्पणी करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ‘हमलावरों ने फिर से हमला करना चाहा, लेकिन वे भूल गए कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र क्या है? रूस पूरी दुनिया को खतरे में डाल रहा है. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें इसे रोकना होगा.’

UN: यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के करीब बमबारी से भारत चिंतित, दोनों पक्षों से संयम रखने को कहा

READ More...  मंकीपॉक्स का खतरा और गहराया, स्पेन में वायरस से पहली मौत दर्ज, 70% केस यूरोप में

यूक्रेन के इन आरोपों पर रूस ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल के हफ्तों में मायकोलाइव इलाके पर रूसी सेना लगातार रॉकेट हमले कर रही है. जापोरिज्जिया में एक और यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्र इस महीने की शुरुआत में रूसी गोलाबारी के कारण बंद कर दिया गया था. जिससे संभावित परमाणु आपदा के बारे में चिंता पैदा हो गई थी. जापोरिज्जिया यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र है और मायकोलाइव साइट से लगभग 250 किमी. (155 मील) पूर्व में स्थित है. रूस और यूक्रेन ने जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर गोलाबारी के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया है. फिलहाल संयंत्र रूसी सेना के कब्जे है लेकिन इसे यूक्रेनी कर्मचारी संचालित कर रहे हैं. गोलाबारी से जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की इमारतों को नुकसान पहुंचा था और बिजली लाइनें बाधित हो गईं थीं.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)