video e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ade0a580e0a4a1e0a4bce0a4ade0a4bee0a4a1
video e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ade0a580e0a4a1e0a4bce0a4ade0a4bee0a4a1 1

कीव. रूस और यूक्रेन के बीच पांच महीने से जंग जारी है. रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर नए सिरे से हमले कर रही है. सोमवार को रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक में एक शॉपिंग मॉल को निशाना बनाकर मिसाइल दागें. इस हमले में अब तक 16 लोगों की जान चली गई है. 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मंगलवार तड़के यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी. टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने बताया- “अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना अपडेट की जा रही है.”

यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख ने बताया कि शॉपिंग सेंटर में सोमवार को किए गए मिसाइल हमले के बाद सबसे बड़ा जोखिम राहत कार्य, मलबे को हटाना और आग बुझाना था. इससे पहले द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने टेलीग्राम चेनल पर लिखा, ‘रूस ने क्रेमेनचुक में शॉपिंग सेंटर पर हमला किया, हज़ार से अधिक लोग अंदर थे.’ उन्होंने लिखा, “मॉल में आग लगी है, फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ितों की संख्या की कल्पना करना असंभव है.”

लिसीचेंस्क के नजदीक पहुंची रूसी सेना, मॉल में फायरिंग; पढ़ें यूक्रेन जंग के अपडेट्स

यह लगातार दूसरा दिन है जब रूसी मिसाइल ने किसी सिविल इमारत को निशाना बनाया है. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रविवार को रूस की एक मिसाइल ने कीव में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया. शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक हमले में बच्ची समेत चार लोग घायल हुए थे. वहीं, रविवार को मॉस्को ने कहा कि उसके बलों ने उत्तरी और पश्चिमी यूक्रेन में तीन सैन्य केंद्रों पर हमले किए हैं, जिनमें से एक पोलैंड की सीमा के पास है.

जी-7 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की ने विश्व नेताओं से की ये अपील
रूस की तरफ से ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब जर्मनी के बवारियन आल्प्स में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) आयोजित हो रहा है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जलेंस्की ने भी जी-7 के नेताओं से वीडियो लिंक के जरिए बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने शिखर सम्मेलन में शामिल हुए नेताओं से वर्ष के अंत तक अपने देश पर रूस के आक्रमण को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की, जिसमें रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को तेज करना भी शामिल है.

Tags: Missile, Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  मेक्सिको ने 8 साल से लापता 43 छात्रों को मृत घोषित किया, जानें क्या है पूरा मामला