
Tiger Shroff with Jackie Shroff: टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो, अपमकिंग फिल्मों से संबंधित अपडेट और अन्य पर्सनल चीजों के बारे में बताते रहते हैं. इसी बीच उन्होने अपने पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) संग एक बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बाप-बेटी की जोड़ी को ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करते हुए देखा जा सकता है.
टाइगर श्रॉफ ने अपने पिता के साथ वाली इस वीडियो को शेयर करते हुए बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा है. उन्होंनें लिखा- ”लिल मी बिग डैडी के साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं” इसके साथ हार्ट और हंसने वाली इमोजी भी शेयर किया है. कैप्शन को उन्होंने हैशटैग ओग #हीरो #पोजर्स के साथ पूरा करते हुए इस वीडियो को अपने पिता को भी टैग किया है.
यहां देखें वीडियो
फैंस को भाया वीडियो
वीडियो के बैकग्राउंड में ‘डैडी कूल’ गाना बज रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि जैकी-टाइगर वैनिटी वैन के गेट पर हैं और वहां खड़े होकर दोनों फोटो क्लिक करा रहे हैं. वीडियो में जैकी का रौबदार लुक काफी मस्त लग रहा है. वहीं शर्टलेस ब्लैक सूट में टाइगर हमेशा की तरह हैंडसम और परफेक्ट लग रहे हैं.
बता दें कि टाइगर के इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. चंद मिनट पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अभी तक 250 लाख से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है.
टाइगर की आने वाली फिल्में
अब काम की बात करें, टाइगर जल्द अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के संग अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में देखने को मिलेगा. बता दें इस फिल्म में पहली बार टाइगर-अक्षय एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. इस फिल्म के बाद टाइगर कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म ‘गणपत -2’ (Ganapath-2) में दिखेंगे.
वहीं जैकी श्रॉफ जल्द ही हरमन बवेजा के प्रॉडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म में देखें आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सिकंदर खेर, मधुर मित्तल और मीता वशिष्ठ जैसे स्टार्स भी हैं. इसके अलावा उनके पास ‘बाप’ जैसी बड़ी फिल्म भी है. इस में संजय दत्त, सनी देओल और संजय दत्त दिखाई देंखे. इस फिल्म के साथ ही जैकी अपनी अपकमिंग ओटीटी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Jackie Shroff, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 11:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)