
हाइलाइट्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी.
भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 1-0 से दी शिकस्त.
नई दिल्ली. भारतीय टीम एक तरफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के बाद वनडे सीरीज पर नजर गड़ाए हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया. जिसमें विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस बीच कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी छरछरी काया की झलक छोड़ी है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
विराट और सूर्या के बीच पिछले कई दिनों से अच्छा तालमेल देखने को मिला है. दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते नजर आते हैं. वहीं, इस बार भी दोनों के बीच ब्रोमांस देखने को मिला है. विराट कोहली की पोस्ट देखने के बाद सूर्या ने कमेंट में शेर का एक इमोजी बनाया है. जिससे उन्होंने साफ किया है वीडियो में किंग हैं. विराट को वीडियो में जिम करते हुए देखा जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप में विराट और सूर्या का बल्ला जमकर बोला था. मौजूदा समय में मिस्टर 360 न्यूजीलैंड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.