
हाइलाइट्स
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से दी शिकस्त.
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक.
नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में टीम इंडिया की फतेह में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम रोल रहा. उन्होंने पहले तो दूसरे टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से आउट हो गए. जिसके बाद सूर्या ने राजकोट में वापसी मेहमानों की धुनाई करने की कसम खा ली थी. बिल्कुल ऐसा ही हुआ, स्काई ने अपने अतरंगी शॉट्स का मजा एशियन चैपियंस को भी चखा दिया.
साल 2022 में इस खिलाड़ी की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे थे. वहीं, अब 2023 में भी उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में स्काई ने एक ऐसा तूफानी शतक जड़ दिया जिसके बाद कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. सूर्या सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए महज 45 गेंद का सामना किया. मिस्टर 360 ने मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाए. उनकी पारी में 9 गगनचुंबी छक्के जबकि 7 चौके शामिल थे. उनकी इस तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हर बार की तरह इस बार भी सूर्या की फोटो अपनी स्टोरी पर लगा दी. इससे पहले भी कोहली ने उनकी बल्लेबाजी की तुलना वीडियो गेम से कर दी थी.