video e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4be e0a4b9e0a4b5e0a4be e0a4aee0a587
video e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4be e0a4b9e0a4b5e0a4be e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

विराट कोहली पहले वनडे में महज 9 रन ही बना पाए
186 रन पर आउट हो गई थी भारतीय टीम
विराट कोहली ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

नई दिल्‍ली. भारत और बांग्‍लादेश के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए. पारी के 11वें की दूसरी गेंद पर बांग्‍लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने कप्‍तान रोहित शर्मा को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. शाकिब की इस गेंद पर विराट ने तेज शॉट खेला, लेकिन ऑफ साइड पर खड़े लिटन दास ने बिजली की रफ्तार से डाइव लगा कैच लपक लिया. विराट महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इस मैच में विराट बल्‍ले से भले ही कमाल न कर पाए हो, लेकिन फील्डिंग में उन्‍होंने कुछ ऐसा किया कि सभी उनके कायल हो गए. भारतीय पारी का 24वां ओवर ऑफ स्पिनर सुंदर वॉशिंगटन डाल रहे थे और उनके सामने शाकिब अल हसन थे. ओवर की तीसरी गेंद को बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज ने कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन, वह पूरी तरीके से गेंद को कनेक्‍ट नहीं कर पाए. एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े विराट कोहली ने अपनी दाईं ओर हवा में डाइव मारते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया. इस कैच को देख शाकिब भी हैरान रह गए.

READ More...  World Cup Stage-1: भारत को दूसरा गोल्ड, तरुणदीप-रिद्धि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में मारी बाजी

शाकिब का विकेट था अहम

शाकिब जिस वक्‍त आउट हुए तब वह 38 गेंदों में 29 रन बना चुके थे, जिसमें तीन चौके शामिल थे. शाकिब का विकेट गिरने से पहले बांग्‍लादेश का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन था. ऐसे में दुनिया के बेहतरीन फील्‍डरों में शुमार विराट कोहली ने शाकिब का शानदार कैच लपक एक बार मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. उन्‍होंने एक तरह से अपना बदला भी ले लिया. दरअसल, शाकिब की गेंद पर ही लिटन दास ने विराट का कैच पकड़ा था.

Tags: India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)