video e0a4b6e0a4b9e0a4a8e0a4bee0a49c e0a497e0a4bfe0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a496e0a581e0a4a6 e0a495e0a58b e0a48fe0a482e0a49fe0a4b0e0a49f
video e0a4b6e0a4b9e0a4a8e0a4bee0a49c e0a497e0a4bfe0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a496e0a581e0a4a6 e0a495e0a58b e0a48fe0a482e0a49fe0a4b0e0a49f 1

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. इस बार शहनाज़ ने अपना जो वीडियो शेयर किया है, वह काफी मजेदार है. 3 मिनट के इस वीडियो में शहनाज़ को अपने ड्राइवर से कुछ सवाल पूछने के लिए मजबूर करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि वह कार में बैठे-बैठे बोर हो रही है और ऐसे में वह खुद से अपना दिल बहलाने के लिए ड्राइवर को कुछ सवाल पूछने के लिए विवश करती हुई नजर आ रही हैं. शहनाज का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज़ अपने ड्राइवर के साथ बातें करते हुए और उनसे अपने फेवरेट चीजों के बारे में बताते हुए देखी जा सकती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, ”अब मैं बोर होती हूं तो मैं…. अपने आप को एंटरटेन कर लेती हूं.”

कार-कार में बैठे-बैठे शूट किया वीडियो
बता दें शहनाज ने खुद इस वीडियो को कार-कार में बैठे-बैठे शूट किया है. वीडियो की शुरुआत शहनाज़ से होती है, जो अपने ड्राइवर से पूछती है कि वह मानसून के बारे में कैसा महसूस करती है, और फिर वह जवाब देती है, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बारिश का इंतजार कर रही थी. और अब देखो बारिश आ गई. ”
यहां देखें वीडियो

ड्राइवर को किया विवश
वीडियो मे शहनाज कहती हैं कि उन्हें बारिश काफी पसंद है क्योंकि बारिश के दौरान उन्हें बहुत सुकून देने वाला एहसास होता है. बारिश की बूंदों की जो टपकने की आवाजें आती हैं, वह उनके दिल को बेहद सुकून देती हैं. इसके बाद आगे वीडियो में वह ड्राइवर से कुछ और पूछने की गुजारिश करती हैं. वह अपनी क्यूट हरकतों से ड्राइवर को सवाल पूछने के लिए विवश करती हैं. हालांकि उनका ड्राइवर एक के बाद सवाल करता है, जैसे उन्हें कहां घूमना पसंद है? डिनर में क्या पसंद? कहां रहना पसंद और शूटिंग के अलावा क्या चीज करना पसंद है ? आदि-आदि.

READ More...  Entertainment Top-5: प्रियंका-निक फिर लेंगे सरोगेसी का सहारा! कैसे थे दीपेश भान के अंतिम पल?

शहनाज ने दिया जवाब
वीडियो में शहनाज बताती हैं कि उन्हें मुंबई में रहन पसंद है, क्योंकि मुबंई ने ही उन्हें वो सब कुछ दिया है जो वह चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें लोनावला में घूमना बेहद पसंद है. वह यह भी बताती हैं कि शूटिंग के अलावा, शूट के बाद स्क्रीन पर खुद को देखने में उन्हें काफी मज़ा आता है.

Tags: Shehnaaz Gill, Television

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)