video e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a4bee0a4ac e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a485e0a482e0a4aae0a4bee0a4afe0a4b0 e0a495e0a580
video e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a4bee0a4ac e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a485e0a482e0a4aae0a4bee0a4afe0a4b0 e0a495e0a580 1

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल में एक वक्त पर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया था. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन था, लेकिन इसके बाद भानुका राजपक्षे ने दमदार खेल दिखाते हुए नतीजा अपने पक्ष में कर दिया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इस रोमांच मैच में यूं तो मैदान पर कई स्पेशल पल देखने को मिले, लेकिन इन सबके बीच शादाब खान ने कुछ ऐसा किया, जिससे सबके चेहरों पर मुस्कान आ गई. शादाब खान मैदान पर अंपायर की उंगली उठाने की कोशिश करते दिखे, जिस पर अंपायर भी हंसी नहीं रोक पाए.

एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नसीम शाह ने कुसल मेंडिस को पहली गेंद पर डक किया. इसके बाद हैरिस रऊफ ने अपनी खतरनाक डिलीवरी से पथुम निसानका और दनुष्का गुणातिल्का को पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान बाबर आजम ने निसानका को आउट करने के लिए एक मुश्किल कैच लपका, जबकि गुनातिल्का एक परफेक्ट इनस्विंगर से आउट हुए.
शिखर धवन कर सकते हैं IND vs SA वनडे सीरीज की कप्तानी, जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

वास्तव में यह रऊफ का एक शानदार ओवर था, जिसमें उन्होंने शानदार छह गेंदे डाली. इस ओवर में उन्होंने लगभग भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू कर दिया था, लेकिन अंपायर कॉल होने की वजह से वह एलबीडब्ल्यू आउट होने बच गए. इस बीच शादाब खान अंपायर के पास गए और जबर्दस्ती उनकी उंगली को ऊपर उठाने की कोशिश करने लगे. इस क्लिप को पाकिस्तान के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. हालांकि, यह सब शादाब ने मजे के लिए किया था. इस पर अंपायर को भी हंसते हुए देखा गया था.

बता दें कि इस मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि पाकिस्तान ने दो बदलाव नसीम शाह और शादाब खान के किए थे. श्रीलंका ने इससे पहले सुपर 4 राउंड के मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. ऐसे में वह उसी टीम के साथ खेलना चाहते थे.

READ More...  सैयद मुश्ताक ट्रॉफी ग्रुप ए : रैना के नाबाद अर्धशतक के बावजूद पंजाब से हारा उत्तर प्रदेश

VIDEO: पाकिस्तान की हार पर विराट कोहली की खूबसूरत पाक फैन की आंखों से छलके आंसू

श्रीलंका इस एशिया कप का मेजबान है, लेकिन टूर्नामेंट को सुरक्षा कारणों से संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करना पड़ा था. दरअसल, श्रीलंका पिछले कुछ वक्त से राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा है. ऐसे में टूर्नामेंट को श्रीलंका में नहीं खेला जा सका.

Tags: Asia cup, Haris Rauf, Pakistan, Shadab Khan, Sri lanka

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)