
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के फाइनल में एक वक्त पर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया था. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन था, लेकिन इसके बाद भानुका राजपक्षे ने दमदार खेल दिखाते हुए नतीजा अपने पक्ष में कर दिया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इस रोमांच मैच में यूं तो मैदान पर कई स्पेशल पल देखने को मिले, लेकिन इन सबके बीच शादाब खान ने कुछ ऐसा किया, जिससे सबके चेहरों पर मुस्कान आ गई. शादाब खान मैदान पर अंपायर की उंगली उठाने की कोशिश करते दिखे, जिस पर अंपायर भी हंसी नहीं रोक पाए.
एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नसीम शाह ने कुसल मेंडिस को पहली गेंद पर डक किया. इसके बाद हैरिस रऊफ ने अपनी खतरनाक डिलीवरी से पथुम निसानका और दनुष्का गुणातिल्का को पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान बाबर आजम ने निसानका को आउट करने के लिए एक मुश्किल कैच लपका, जबकि गुनातिल्का एक परफेक्ट इनस्विंगर से आउट हुए.
शिखर धवन कर सकते हैं IND vs SA वनडे सीरीज की कप्तानी, जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
वास्तव में यह रऊफ का एक शानदार ओवर था, जिसमें उन्होंने शानदार छह गेंदे डाली. इस ओवर में उन्होंने लगभग भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू कर दिया था, लेकिन अंपायर कॉल होने की वजह से वह एलबीडब्ल्यू आउट होने बच गए. इस बीच शादाब खान अंपायर के पास गए और जबर्दस्ती उनकी उंगली को ऊपर उठाने की कोशिश करने लगे. इस क्लिप को पाकिस्तान के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. हालांकि, यह सब शादाब ने मजे के लिए किया था. इस पर अंपायर को भी हंसते हुए देखा गया था.
Shadab khan trynna get batsman out from umpire #PAKvSL pic.twitter.com/Fj34M8YTX0
— Khurram (@Saykhurram) September 11, 2022
बता दें कि इस मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि पाकिस्तान ने दो बदलाव नसीम शाह और शादाब खान के किए थे. श्रीलंका ने इससे पहले सुपर 4 राउंड के मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. ऐसे में वह उसी टीम के साथ खेलना चाहते थे.
VIDEO: पाकिस्तान की हार पर विराट कोहली की खूबसूरत पाक फैन की आंखों से छलके आंसू
श्रीलंका इस एशिया कप का मेजबान है, लेकिन टूर्नामेंट को सुरक्षा कारणों से संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करना पड़ा था. दरअसल, श्रीलंका पिछले कुछ वक्त से राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा है. ऐसे में टूर्नामेंट को श्रीलंका में नहीं खेला जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Haris Rauf, Pakistan, Shadab Khan, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 12:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)