video e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a494e0a4b0 e0a495e0a4bee0a49ce0a58be0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a489
video e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a494e0a4b0 e0a495e0a4bee0a49ce0a58be0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a489 1

हाइलाइट्स

सउदी अरब में हुई ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्क्रीनिंग.
शाहरुख खान ने सुनाए ​अपनी फिल्मों के डायलॉग.

मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी हिट है. दोनों को ऑनस्क्रीन देखना फैंस को अच्छा लगता है. हाल ही ये हिट जोड़ी सउदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में नजर आई. इस दौरान शाहरुख और काजोल ने काफी एंजॉय किया. शाहरुख ने वहां मौजूद दर्शकों से इंटरेक्शन किया और काजोल के साथ अपने हिट फिल्मी सीन रिक्रिएट भी किए.

शाहरुख खान-काजोल फेस्टिवल के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए. दोनों ने फैंस के साथ काफी बातें की. दोनों अपनी फिल्मों ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’ के डायलॉग अपने फैंस को सुनाए. शाहरुख की डायलॉग डिलीवरी देख वहां मौजूद दर्शन खासे खुश नजर आए.

डीडीएलजे की हुई स्क्रीनिंग
फेस्टिवल के दौरान काजोल और शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. फिल्म के शुरू होने से पहले दोनों स्टेज पर आए और फिल्म से जुड़ीं अपनी यादें शेयर कीं. स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले शाहरुख दर्शकों से बोले, ‘मैं अपनी सिमरन ले जा रहा हूं. आप फिल्म एंजॉय करिए.’

तुम्हारे लिए हारा रेस…
शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘बाजीगर’ का डायलॉग भी सुनाया. शाहरुख ने काजोल को देखते हुए कहा, ‘मैं जानबूझकर यह रेस हार गया तुम्हारे लिए..क्योंकि हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.’

शाहरुख ने वहां मौजूद दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. साथ ही उन्होंने इतना प्यार देने के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया. शाहरुख खान ने हाल ही सउदी अरब से एक ​वीडियो भी शेयर किया था. जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी हो गई है. यह फिल्म दिसम्बर 2023 में रिलीज होगी.

READ More...  Hush Hush Review: "हश हश" की खूबसूरती है, छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना

Tags: Kajol, Shahrukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)