video e0a4b8e0a4bee0a489e0a4a5 e0a485e0a4abe0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4be e0a49be0a495e0a58de0a495e0a587 e0a49be0a581e0a4a1e0a4bce0a4be
video e0a4b8e0a4bee0a489e0a4a5 e0a485e0a4abe0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a4be e0a49be0a495e0a58de0a495e0a587 e0a49be0a581e0a4a1e0a4bce0a4be 1

हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीती वनडे सीरीज.
साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारत ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकार्ड.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी ने जीत के बाद जमकर जश्न मनाया. धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कप्तान सहित टीम के अन्य खिलाड़ी डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में भी उन्होंने जीत की खुशी जाहिर की है.

सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम की आक्रामक गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 99 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल ने 49 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया की शानदार वापसी

मेहमान टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मैच में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की पारियों की बदौलत भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. दूसरे मैच में ईशान किशन ने 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदो में 113 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उसके बाद भारतीय टीम ने आखिरी मैच को 7 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम किया.

READ More...  18 साल की हर्षदा का दम, अब वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप से 4 किलो ज्यादा वजन उठाकर जीता गोल्ड

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दीवाने हुए फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारत ने इस सीरीज में जीत के साथ इतिहास रच दिया है. मेहमानों को परास्त करने के बाद टीम इंडिया ने एक कैलेंडर वर्ष में 38 मैच जीत लिए हैं. एक साल में इतने मुकाबले जीतने के बाद ब्लू आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी कर ली है.

Tags: India vs South Africa, Kuldeep Yadav, Shikhar dhawan, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)