
हाइलाइट्स
बाइडन बाली में गिरते-गिरते बचे हैं.
वह सीढ़ियों पर ठोकर खाकर लड़खड़ा गए थे.
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने उन्हें संभाला.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फिलहाल जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के बाली में हैं. बाइडन को कई बार फिसलकर गिरते हुए देखा गया है. इस बार बाली में भी वह गिरते-गिरते बचे हैं. जैसे ही वह फिसले उनके इंडोनेशियाई समकक्ष जोको विडोडो ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों नेता बाली में तमन हुतान राया मैंग्रोव जंगल का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान बाइडन सीढ़ियों पर ठोकर खा गए थे. और विडोडो समय रहते उन्हें संभालने में कामयाब रहे.
ANI ने राष्ट्रपति बाइडन का लड़खड़ाते हुए का वीडियो ट्वीट किया है. मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब बाइडन को लाइव कैमरे में ठोकर खाते हुए देखा गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर को जब बाइडन सारा लॉरेंस कॉलेज में एक रैली में उपस्थित हुए, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे, तो वह एक समय मंच पर ठोकर खा गए और उनके पांव लड़खड़ाते हुए दिखे.
#WATCH | US President Joe Biden stumbles at the stairs as Indonesian President Joko Widodo holds him during their visit to a Mangrove forest in Bali at #G20Summit2022 pic.twitter.com/5graKRK82K
— ANI (@ANI) November 16, 2022
वहीं पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार लड़खड़ा गए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वह सीढ़ियां चढ़ते हुए तीन बार गिरे भी थे. हालांकि इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. वहीं एयर फोर्स वन में चढ़ते वक्त भी उनका पैर सीढ़ियों पर फिसल गया था.
पढ़ें- अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने बताया क्यों लड़ेंगे 2024 का राष्ट्रपति चुनाव? जो बाइडन को घेरा
वहीं बाइडन इसी साल अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने डेलावेयर गए थे. वहां भी उनके गिरने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वह साइकिल की सवारी कर रहे थे इसी दौरान साइकिल से गिर गए थे. साइकिल चलाते वक्त जैसे ही वह एक जगह रुके उनका पैर पैडल में फंस गया और वह लड़खड़ाकर गिर गए थे. गौरतलब है कि बाइडन और विडोडो ने G 20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में G 20 के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए बैठकें कीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G20 Summit, US President Joe Biden
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 14:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)