video e0a4b8e0a587e0a4a8e0a587e0a497e0a4b2 e0a495e0a580 e0a4b8e0a482e0a4b8e0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4aee0a495e0a4b0 e0a4b9
video e0a4b8e0a587e0a4a8e0a587e0a497e0a4b2 e0a495e0a580 e0a4b8e0a482e0a4b8e0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4aee0a495e0a4b0 e0a4b9 1

सेनेगल. पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल की संसद में बीते दिनों हुए हंगामें की खूब चर्चा हो रही है, जहां एक महिला सांसद को थप्पड़ मारने के बाद बात इतनी बढ़ गई कि देश का संसद भवन थोड़ी देर के लिए किसी अखाड़े में तब्दील हो गया. दरअसल, बजट सत्र के दौरान हो रहे हंगामें के बीच मास्टा सैंब जो कि विपक्ष के सांसद भी हैं, सत्तारूढ़ पार्टी बीबीवाई की महिला सांसद एमी डिआए निबी के पास पहुंचे और उन्हें थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल भी हुआ, जिसके बाद चारों ओर इसकी चर्चा होने लगी.

इससे पहले कि एक और सांसद महिला सांसद निबी को आगे बढ़ने से रोकते, उन्होंने सैंब पर वापस हमला बोलते हुए एक कुर्सी फेंकी. दो सांसदों के बीच हुई इस घटना के बाद अन्य सांसद भी एक-दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आए, इस दौरान संसद में काफी हंगामा देखने को मिला. सांसदों के बीच मारपीट, आरोप और अपमान की घटना के तुरंत बाद ही सत्र को निलंबित कर दिया गया.

READ More...  जंग के बीच UN की मौजूदगी में रूस और यूक्रेन के बीच होगी बड़ी डील, जानिए क्या है पूरा मामला

सैल ने स्पष्ट रूप से यह बताने से इनकार कर दिया है कि क्या वह तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं या नहीं? विपक्ष का कहना है कि यह कार्यकाल की सीमा और पहले किये गए वादे का उल्लंघन होगा.

60 साल के सैल के समर्थकों का तर्क है कि एक संवैधानिक सुधार ने उन्हें फिर से चुनाव लड़ने के लिए कतार में ला खड़ा किया है. इसी तरह से एक हाथापाई सितंबर में भी हुई थी, जब पहली बार संसद बुलाई गई. उस दौरान सांसदों के बीच सदन के नेतृत्व को लेकर विवाद हो गया था.

Tags: Parliament

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)