video e0a4b9e0a4b5e0a4be e0a495e0a58b e0a49ae0a580e0a4b0e0a4a4e0a4be e0a4b9e0a581e0a486 e0a4ade0a4bee0a4b2e0a4be 88 13 e0a4aee0a580 e0a4a6
video e0a4b9e0a4b5e0a4be e0a495e0a58b e0a49ae0a580e0a4b0e0a4a4e0a4be e0a4b9e0a581e0a486 e0a4ade0a4bee0a4b2e0a4be 88 13 e0a4aee0a580 e0a4a6 1

हाइलाइट्स

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
नीरज ने फाइनल की शुरुआत फाउल थ्रो से की थी, फिर दमदार वापसी की
ओलंपिक चैम्पियन ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता है

नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा ने पहले टोक्यो ओलंपिक और अब वर्ल्ड एथेलटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने अमेरिका के यूजीन में चल रही इस चैम्पियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज फाइनल में तीसरे प्रयास तक पदक की दौड़ से करीब-करीब बाहर हो गए थे. लेकिन, ओलंपिक चैम्पियन और करोड़ों भारतीयों को पता था कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. नीरज ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक इसे सच साबित कर दिखाया. उनका पांचवां और छठा दोनों थ्रो फाउल रहे. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 39 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत के किसी एथलीट ने सिल्वर मेडल जीता है.

नीरज की इस थ्रो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 88 मीटर से अधिक दूर भाला फेंका था. इस थ्रो के बाद ही नीरज को यकीन हो गया था कि उनका मेडल पक्का हो गया है. उनके वीडियो को देखखर इस बात का अंदाजा लग रहा है.ओलंपिक चैम्पियन नीरज ने फाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे. ग्रेनाडा के पीटर्स ने फाइनल में तीन बार 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंका और वो गोल्ड जीतने में सफल रहे.

नीरज ने सिल्वर मेडल जीता
नीरज का वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर का थ्रो, उनके 88.39 मीटर थ्रो से काफी कम था, जिसने उन्हें पिछले साल ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था. इसके बावजूद उनका यह थ्रो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाने के लिए काफी साबित हुआ. यह भारत का विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दूसरा पदक है. नीरज से पहले 2003 के पेरिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

READ More...  लवलीना बोरगोहेन ने कहा, एशियाई चैम्पियनशिप के गाेल्ड के खास मायने, फार्म में लाैटने में मिलेगी मदद

Neeraj Chopra: मोटापे के कारण दोस्त उड़ाते थे मजाक, जानिए- तिरंगे की शान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा की कहानी

नीरज चोपड़ा बोले- भारत के लिए मेडल जीतने की है खुशी, तेज हवा ने बढ़ाई मुश्किल

नीरज ने फाइनल में फाउल थ्रो से शुरुआत की थी
नीरज ने फाइनल में फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और फिर 82.39 मीटर, 86.37 मीटर के साथ तीन राउंड के बाद चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक दोबारा अपनी लय हासिल की. यह उनके करियर का चौथा बेस्ट प्रदर्शन भी है. नीरज ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन राउंड में 88.39 मीटर दूर भाला फेंक पहले स्थान पर रहे थे जबकि गोल्ड जीतने वाले एंडरसन पीटर्स ग्रुप-बी में 89.91 मीटर थ्रो के साथ शीर्ष पर रहे थे.

Tags: Athletics, Neeraj Chopra, Neeraj chopra medals

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)